I was raped and pushed into prostitution, the woman pleaded to ADG for justice रेप किया और मुझे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया, महिला ने एडीजी से लगाई न्याय की गुहार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़I was raped and pushed into prostitution, the woman pleaded to ADG for justice

रेप किया और मुझे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया, महिला ने एडीजी से लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में महिला ने अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) को शिकायती पत्र दिया है। महिला ने न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि रेप किया और मुझे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on
रेप किया और मुझे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया, महिला ने एडीजी से लगाई न्याय की गुहार

हापुड़ में एक नाबालिग के माता-पिता की मृत्यु के बाद कुछ लोग उसे बहला-फुसलाकर ले गए। आरोप है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में उसे कुछ लोगों को बेच दिया। आरोपियों ने उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। किसी प्रकार वह गर्भवती हुई और उसने बालिका को जन्म दिया। बालिका का भविष्य खराब ना हो तो वह आरोपियों के चंगुल से बचकर भागी और पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब पीड़िता ने अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) को शिकायती पत्र दिया है।

मूलरूप से जिला बरेली के एक थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती अब जनपद गाजियाबाद के एक थाना क्षेत्र में रह रही है। उसका आरोप है कि दस साल पहले वह नाबालिग थी और उसके माता-पिता की मृत्यु के बाद उसकी बुआ और फूफा उसे अपने साथ दिल्ली ले आए। जहां कुछ लोग उसे बहला-फुसलाकर ले गए और करीब एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बाद उसे हापुड़ की एक महिला को बेच दिया। जिसने उसे वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। आरोप है कि इस दौरान उसने एक बालिका को जन्म दिया। जिसे आरोपियों ने अपने पास रख लिया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में एसयूवी सवार बदमाशों ने फैला दी दहशत, 10 मिनट में 2 परिवारों से लूट
ये भी पढ़ें:बैंक के 42 लॉकर काटने वाला बदमाश लखनऊ में एनकाउंटर में ढेर, तीन अभी भी फरार
ये भी पढ़ें:लखनऊ के बाद गाजीपुर में सुबह-सुबह एनकाउंटर, बैंक लॉकर काटने वाला एक और बदमाश ढेर

कुछ समय पहले ही वह आरोपियों के चंगुल से बचकर भाग निकली तो उसने पूरी बात पुलिस को बताई। आरोप है कि पुलिस ने उसकी बालिका को वापस करा दी, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद अब पीड़िता ने अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोप है कि एक युवती को वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। किसी प्रकार वह गर्भवती हो गई ।