मैं वो विधायक नहीं हूं...कलम रखी तो निपटारा हो जाएगा, अधिकारियों पर जमकर बरसे BJP एमएलए.
- विधायक ने कहा, 'इसी जनता से हम तुम्हारी दवाई करा देंगे। यही जनता तुमको...। अगर ऐसा तुमने किया तो।' विधायक ने एक डीएम का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने कहा हमारे पास 5000 गाय गो-सदन में हैं। मैंने रैंडम चेक कराया था और सस्पेंड कराकर दम लिया। मैं वह विधायक नहीं हूं। याद रखना।
MLA surprise inspection of CHC: यूपी के महाराजगंज की सिसवा सीट से विधायक प्रेम सागर पटेल अचानक एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां के हालात को देखकर अधिकारियों पर जमकर बरसे। विधायक पर्ची काउंटर पर गए। वहां मरीजों की लाइन लगी थी। कुछ मरीजों ने उनसे एक की बजाए दो रुपए लिए जाने की शिकायत की। इस पर विधायक भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को डांटते हुए कहा कि व्यवस्था को बदहाल करके सरकार की छवि खराब न करें। यह सब बर्दाश्त नहीं करूंगा। विधायक ने कहा, 'इसी जनता से हम तुम्हारी दवाई करा देंगे। यही जनता तुमको...। अगर ऐसा तुमने किया तो।' विधायक ने एक डीएम का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने कहा हमारे पास 5 हजार गाय गो-सदन में हैं। मैंने रैंडम चेक कराया था और सस्पेंड कराकर दम लिया। मैं वह विधायक नहीं हूं। याद रखना। अगर कलम रखी तो निपटारा हो जाएगा।'
विधायक द्वारा अधिकारियों को डांटे जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' इसकी पुष्टि नहीं करता है। महाराजगंज के मिठौरा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे। उन्होंने वहां मौजूद मरीजों से बातचीत कर स्थिति जानने की कोशिश की। किसी ने उन्हें बताया कि पर्ची के लिए दो रुपए लिया जा रहा है। इस पर विधायक नाराज हो गए। उन्होंने काउंटर पर बैठे कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि एक रुपए की बजाए दो रुपए क्यों लेते हो? इसका हिसाब कौन देगा। अस्पताल को दलाली का अड्डा बनाया तो बख्शूंगा नहीं। मरीजों को अच्छे ढंग से इलाज करो। यदि किसी मरीज को रेफर किया जाता है तो पर्चे पर लिखा जाना चाहिए कि किस वजह से रेफर किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि पर्ची पर ज्यादा रुपए लेने वाले कर्मचारी को हटाने का आदेश भी दिया। विधायक अधिकारियों के सामने एक व्यक्ति को फोन कर भी जानकारी ली। उस व्यक्ति ने विधायक को बताया कि उनकी पत्नी की अस्पताल में डिलीवरी के बाद अभी तक कोई राशि नहीं मिली है। इसके बाद विधायक ने और सख्त लहजे में अधिकारियों को जनता को परेशान न करने की चेतावनी दी।
इस दौरान सीएचसी के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार से विधायक ने व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। विधायक ने कर्मचारियों से कहा कि व्यवस्था ठीक कर लें नहीं तो दूसरी बार यही सब मिला तो कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी संसाधन उपलब्ध करा रही है। अस्पताल में सब कुछ है भी। इसका लाभ जनता को मिलना चाहिए। जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भी गांव से हूं। गरीबी देखा हूं। अस्पताल में मरीज आते हैं तो दलाल पीछे लग जाते हैं। बोलते हैं कि यहां सुविधा नहीं है। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।