Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Husband and wife fight in the middle of the road in Hardoi

बीच सड़क पर दंपती का हाई वोल्टेज ड्रामा; पति ने बाल पकड़कर बीवी को पीटा, वायरल हुआ वीडियो

  • हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक दंपती बीच सड़क पर ही एक-दूसरे से भिड़ गए। जब लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो पति-पत्नी उलटे उनसे ही भिड़ गए।

बीच सड़क पर दंपती का हाई वोल्टेज ड्रामा; पति ने बाल पकड़कर बीवी को पीटा, वायरल हुआ वीडियो
Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 09:55 AM
हमें फॉलो करें

यूपी के हरदोई में रविवार को दंपती का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पति-पत्नी बीच सड़क पर एक दूसरे से भीड़ गए। पत्नी ने पति के कॉलर पकड़ा तो उसने बाल पकड़कर पीट दिया। जब लोग बीच-बीच बचाव करने के लिए लोग आए तो दंपती उलटे उन्हीं लोगों से उलझ गए। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।

शहर को कोतवाली शहर इलाके के नुमाइश चौराहे पर रविवार को एक दंपती आपस में भीड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रत्यक्षकारियों के मुताबिक एक युवक की किसी बात पर पत्नी से लड़ाई हो गई। जिसके बाद उसने महिला के बाल पकड़कर खींचा।इस बीच महिला ने अपने मोबाइल से किसी को कॉल करने लगी इस पर पति और भड़क गया और मोबाइल छीनकर उसे पीटने लगा। वहीं, महिला ने उसका कॉलर पकड़ लिया। दोनों के बीच मारपीट देखकर कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन पति-पत्नी उलटे उनसे ही भिड़ गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लड़ाई-झगड़े के बाद पति-पत्नी रिक्शे में बैठककर चले गए। वहीं, लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में युवक ये भी कहता नजर आ रहा है कि बना लो वीडियो उसे किसी का डर नहीं। वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहे है कि ये मामला यातायात बूथ से कुछ ही दूरी पर हुई। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कहासुनी का मामला सामने आया है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें