होटल के कमरे महंगे दामों पर बुक, रजिस्टर खाली, प्रयागराज में बड़े खेल का खुलासा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होटलों के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। दरअसल, शहर के होटलों ने महाकुंभ को लेकर दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं। आने वाले श्रद्धालुओं ने ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। होटल बुक होने के बाद भी रजिस्टर पर बुक नहीं दिखाया जा रहा है। टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।

प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं, लेकिन होटलों में कमरे न मिलने से श्रद्धालु परेशान हैं। एक तरफ नो रूम बताकर शहर के होटलों ने बुकिंग दरें कई गुना बढ़ा दी हैं तो वहीं इनके रजिस्टर में कमरे अभी खाली हैं। यह पूरा खेल टैक्स चोरी का है। पिछले दिनों एसजीएसटी की जांच में इसका खुलासा होने के बाद लाखों की टैक्स चोरी करने वाले होटल संचालक उनके रडार पर आ गए हैं।
एसजीएसटी ने लूकरगंज स्थित एक होटल में कर चोरी की सूचना पर छापामारी की थी। होटल कारोबारी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जांच में पता चला कि होटल संचालक बुकिंग और पार्टी का आयोजन कर रहा था लेकिन उसकी इंट्री नहीं की जा रही थी। स्टिंग ऑपरेशन में इसका खुलासा होने के बाद विभाग ने छापा मारा था।
स्टिंग ऑपरेशन करेगा विभाग
एसजीएसटी विभाग ने प्रमुख होटलों में जांच के लिए स्टिंग ऑपरेशन की योजना बनाई है। इनका उद्देश्य न केवल टैक्स चोरी के मामलों को उजागर करना है, बल्कि ओवरचार्जिंग और अन्य गड़बड़ियों को भी रोकना है। फर्जीवाड़ा सामने आने पर होटलों पर बड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को ठगने के लिए होटलों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग की जा रही है। हाल ही में होटल कान्हा श्याम के मैनेजर ने फर्जी बुकिंग पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
टैक्स चोरी पर विभाग ने कसा शिकंजा
राज्य जीएसटी विभाग (एसजीएसटी) ने होटलों में चल रही अनियमितताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों शहर के एक प्रमुख होटल में छापामारी के दौरान टैक्स चोरी और मनमानी बुकिंग दरों का मामला सामने आया। इस कार्रवाई में होटल प्रबंधन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसजीएसटी अधिकारियों का कहना है कि महाकुम्भ जैसे बड़े आयोजनों में होटल संचालक टैक्स चोरी करने के लिए नियमों का उल्लंघन कर रहे है। होटल संचालक कमरों की बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन उसे रजिस्टर में अंकित नहीं किया जा रहा।