Hotel rooms booked at high prices, registers empty, big game exposed in Prayagraj होटल के कमरे महंगे दामों पर बुक, रजिस्टर खाली, प्रयागराज में बड़े खेल का खुलासा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hotel rooms booked at high prices, registers empty, big game exposed in Prayagraj

होटल के कमरे महंगे दामों पर बुक, रजिस्टर खाली, प्रयागराज में बड़े खेल का खुलासा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होटलों के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। दरअसल, शहर के होटलों ने महाकुंभ को लेकर दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं। आने वाले श्रद्धालुओं ने ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। होटल बुक होने के बाद भी रजिस्टर पर बुक नहीं दिखाया जा रहा है। टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता।Mon, 30 Dec 2024 12:00 PM
share Share
Follow Us on
होटल के कमरे महंगे दामों पर बुक, रजिस्टर खाली, प्रयागराज में बड़े खेल का खुलासा

प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं, लेकिन होटलों में कमरे न मिलने से श्रद्धालु परेशान हैं। एक तरफ नो रूम बताकर शहर के होटलों ने बुकिंग दरें कई गुना बढ़ा दी हैं तो वहीं इनके रजिस्टर में कमरे अभी खाली हैं। यह पूरा खेल टैक्स चोरी का है। पिछले दिनों एसजीएसटी की जांच में इसका खुलासा होने के बाद लाखों की टैक्स चोरी करने वाले होटल संचालक उनके रडार पर आ गए हैं।

एसजीएसटी ने लूकरगंज स्थित एक होटल में कर चोरी की सूचना पर छापामारी की थी। होटल कारोबारी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जांच में पता चला कि होटल संचालक बुकिंग और पार्टी का आयोजन कर रहा था लेकिन उसकी इंट्री नहीं की जा रही थी। स्टिंग ऑपरेशन में इसका खुलासा होने के बाद विभाग ने छापा मारा था।

ये भी पढ़ें:महाकुम्‍भ की फर्जी वेबसाइट बनाकर हो रही थी ठगी, अब 'लोगो' के इस्तेमाल पर सख्‍ती

स्टिंग ऑपरेशन करेगा विभाग

एसजीएसटी विभाग ने प्रमुख होटलों में जांच के लिए स्टिंग ऑपरेशन की योजना बनाई है। इनका उद्देश्य न केवल टैक्स चोरी के मामलों को उजागर करना है, बल्कि ओवरचार्जिंग और अन्य गड़बड़ियों को भी रोकना है। फर्जीवाड़ा सामने आने पर होटलों पर बड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को ठगने के लिए होटलों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग की जा रही है। हाल ही में होटल कान्हा श्याम के मैनेजर ने फर्जी बुकिंग पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के लिए गोरखपुर व वाराणसी रूट पर चलेंगी मुरादाबाद की 320 रोडवेज बसें

टैक्स चोरी पर विभाग ने कसा शिकंजा

राज्य जीएसटी विभाग (एसजीएसटी) ने होटलों में चल रही अनियमितताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों शहर के एक प्रमुख होटल में छापामारी के दौरान टैक्स चोरी और मनमानी बुकिंग दरों का मामला सामने आया। इस कार्रवाई में होटल प्रबंधन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसजीएसटी अधिकारियों का कहना है कि महाकुम्भ जैसे बड़े आयोजनों में होटल संचालक टैक्स चोरी करने के लिए नियमों का उल्लंघन कर रहे है। होटल संचालक कमरों की बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन उसे रजिस्टर में अंकित नहीं किया जा रहा।