Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़hot air balloon bursts 6 devotees burnt incident took place in sector 20 of mahakumbh nagar

गर्म हवा वाला गुब्बारा फटा, 6 श्रद्धालु झुलसे; महाकुंभ नगर के सेक्‍टर 20 में हुई घटना

  • गर्म हवा वाला एक गुब्बारा जमीन पर गिरने से फट गया। इससे छह श्रद्धालु झुलस गए। इनमें दो किशोर भी शामिल हैं। सभी को तत्काल सेक्टर 20 स्थित उप-केंद्रीय अस्पताल में लाया गया। सभी घायलों को बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है, जहां स्थिति सामान्य है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, महाकुंभ नगरTue, 4 Feb 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
गर्म हवा वाला गुब्बारा फटा, 6 श्रद्धालु झुलसे; महाकुंभ नगर के सेक्‍टर 20 में हुई घटना

Maha Kumbh Nagar News: महाकुम्भ नगर के सेक्टर 20 में सोमवार की शाम गर्म हवा वाला एक गुब्बारा जमीन पर गिरने से फट गया। इससे छह श्रद्धालु झुलस गए। इनमें दो किशोर भी शामिल हैं। सभी को तत्काल सेक्टर 20 स्थित उप-केंद्रीय अस्पताल में लाया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ़ सुयश के अनुसार, घायलों का तत्काल प्राथमिक उपचार कर उन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) भेज दिया गया। सभी घायलों को बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है, जहां स्थिति सामान्य है।

भर्ती घायलों में ऋषिकेश के निखिल और प्रदीप, प्रयागराज के चकिया निवासी मयंक, मध्य प्रदेश के खरगौन निवासी ललित, इंदौर के शुभम और हरिद्वार के अमन शामिल हैं। सबसे ज्यादा मयंक 35 प्रतिशत झुलसे हैं। जबकि प्रदीप, शुभम, ललित, निखिल व अमन चार से पांच फीसदी झुलसे हैं। मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ़ संतोष सिंह के अनुसार, सभी घायलों का बेहतर उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें:भ्रामक पोस्‍ट में 8 पर एफआईआर, नेपाल के वीडियो को महाकुंभ का बता किया था वायरल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसमान में उड़ता हुआ गुब्बारा धीरे-धीरे जमीन की तरफ आने लगा। कौतुहलवश कुछ श्रद्धालु ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन गुब्बारे में हवा का प्रेशर कम होने के कारण जमीन पर गिरते ही फट गया। तेज धमाके के साथ फटने से आसपास के श्रद्धालु घायल हो गए। चार गंभीर रूप से झुलसे हैं, पीड़ितों के चेहरे झुलस गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें