Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hospital manager molested a nursing student in operation theatre

नर्सिंग छात्रा से ऑपरेशन थिएटर में छेड़छाड़, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई अस्पताल मैनेजर की करतूत

  • झांसी में मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट की बीएससी नर्सिंग छात्रा से ओटी में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसके बाद अस्पताल के मैनेजर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, झांसीTue, 15 Oct 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के झांसी में मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट की बीएससी नर्सिंग छात्रा से ओटी में छेड़छाड़ करने के मामले में अस्पताल के मैनेजर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो मैनेजर दोषी निकला। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मैनेजर ओटी में छात्रा से छेड़छाड़ करते दिख रहा है। इसके बाद घबराई छात्रा ओटी से बाहर भागते भी दिखी।

जालौन जिले की छात्रा मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट में बीएससी नर्सिंग द्वितीय सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही है। छात्रा का आरोप है कि अस्पताल के मैनेजर ने उसे अश्लील मैसेज भेजे। इसके बाद ओटी में अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ की। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत में छात्रा ने बताया कि 14 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह ओटी में ड्यूटी कर रही थी। इसी बीच उसे अकेला पाकर अस्पताल का मैनेजर डेविड अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर उसने अपशब्दों का प्रयोग किया। धमकी भी दी कि उसने विरोध किया तो यहां पढ़ाई नहीं कर पाओगी। वह उसकी नर्सिंग की डिग्री खराब कर देगा।

इस शिकायत पर विश्वविद्यालय चौकी पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को जांचा तो पूरी घटना रिकॉर्ड मिली। छात्रा की तहरीर पर नवाबाद थाने में मैनेजर डेविड के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीएससी द्वितीय वर्ष की नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल के मैनेजर ने छेड़छाड़ की है। छात्रा की शिकायत पर नवाबाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित मैनेजर डेविड को गिरफ्तार कर लिया है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:Video: स्टाफ ने नर्सिंग छात्रा से होटल चलने कहा, लड़की ने कॉलेज पहुंचकर पीट दिया

थप्पड़ का वायरल वीडियो पुलिस के लिए बना आफत

सोशल मीडिया में थप्पड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवती वीडियो में बोल रही है कि तुमने मुझे होटल आने का मैसेज क्यों भेजा है। मुझे ऐसी-वैसी लड़की मत समझना। मैं झांसी की नहीं चंडीगढ़ की हूं। किसी से डरती नहीं हूं। मेडिकल कैप पहने युवक के सॉरी बोलते ही युवती उसपर थप्पड़ों की बौछार कर देती है। हालांकि आपका अपना लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है। झांसी पुलिस के एक्स एकाउंट पर इसकी जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद को निर्देशित किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें