Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Honeytrap gang is being run by UP police constables made a video of a businessman naked then got himself trapped like

यूपी पुलिस के सिपाही ही चला रहे हनीट्रैप गैंग, कारोबारी को नग्न कर वीडियो बनाया, फिर ऐसे खुद फंसे

  • मेरठ और बागपत में हनीट्रैप गैंग चलाते पुलिस वालों को पकड़ा गया है। यहां दो कांस्टेबल साथी के साथ मिलकर लोगों को हनीट्रैप में फंसाने का गिरोह चला रहे थे। जिस कारोबारी को फंसाया उसी के परिवार वालों ने सिपाहियों को पकड़ लिया।

यूपी पुलिस के सिपाही ही चला रहे हनीट्रैप गैंग, कारोबारी को नग्न कर वीडियो बनाया, फिर ऐसे खुद फंसे
Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 05:01 PM
share Share

यूपी में पुलिस वालों की कारस्तानी लगता है हर जिले में बिना रोक-टोक चल रही हैं। बनारस और भदोही में पुलिस वाले लूट में शामिल पाए गए। बलिया में वसूली करते थानेदार से लेकर चौकी प्रभारी और पूरी चौकी शामिल मिली। अब मेरठ और बागपत में हनीट्रैप गैंग चलाते पुलिस वालों को पकड़ा गया है। यहां दो कांस्टेबल साथी के साथ मिलकर लोगों को हनीट्रैप में फंसाने का गिरोह चला रहे। दोनों आरोपियों ने एक युवती की मदद से जागृति विहार निवासी व्यापारी को फंसाया। उसका अश्लील वीडियो बनाकर वसूली शुरू कर दी। शुक्रवार को व्यापारी के भतीजे ने खुद जाल बिछाया और पुलिस वालों को पकड़कर पुलिस को सौंपा। एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागृति विहार निवासी एक घड़ी व्यापारी की दुकान पर छह अगस्त को एक युवती पहुंची थी। युवती ने बताया कि वह सोमदत्त सिटी के निवासी हैं और कारोबार में पैसा लगाना है। व्यापार की बात और पति से मिलवाने के लिए 7 अगस्त को व्यापारी को युवती ने घर बुला लिया। वहां व्यापारी को पुलिस वर्दी पहने दो सिपाहियों ने दबोच लिया और पिटाई की। इसके बाद व्यापारी को नग्न कर वीडियो बना ली और वायरल करने की धमकी दी गई।

इसके बाद व्यापारी की सोने की अंगूठी और कुछ रकम ले ली गई। 8 अगस्त को 20 हजार रुपये वसूले। नौ अगस्त दोनों सिपाही दुकान से 5 महंगी घड़ी और कुछ रकम ले गए। रात में फिर आरोपी व्यापारी के घर पहुंच गए और वसूली का प्रयास किया। व्यापारी के भतीजे ने दोस्तों की मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इसके बाद खुलासा हुआ कि दोनों अपने एक साथी के साथ मिलकर हनीट्रैप गैंग चला रहे हैं।

आरोपियों को मेडिकल पुलिस को सौंपा

दोनों सिपाही को पकड़ने के बाद मेडिकल थाना पुलिस को सूचना दी गई। दरोगा आशीष रस्तोगी ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ की गई तो एक अन्य आरोपी के नाम का खुलासा हुआ, जिसके बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी है। छात्रों ने पूछताछ की वीडियो भी पुलिस को दी।

एक आरोपी सिपाही फलावदा, दूसरा बागपत में तैनात

एक आरोपी सिपाही देवकरण फलावदा थाना मेरठ में तैनात है। दूसरा सिपाही नीरज कुमार बागपत पुलिस लाइन में तैनात है और वर्तमान में जेल पर ड्यूटी चल रही है। आरोपियों के मोबाइल से व्यापारी के वीडियो मिले हैं। पुलिस फिलहाल दोनों सिपाही से पूछताछ कर रही है।

एसएसपी ने दोनों सिपाही किए सस्पेंड, मुकदमा दर्ज

एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा के अनुसार मेडिकल थाना क्षेत्र में दो सिपाही संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। सूचना के बाद दोनों को सस्पेंड किया गया है और हिरासत में हैं। इस मामले में वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें