हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव: ट्रैफिक नियमों से अनजान होमगार्ड, संभाल रहे यातायात, वाहन रोकने का नहीं पता तरीका
बरेली में यातायात संभाल रहे होमगार्ड ट्रैफिक नियमों से अनजान हैं। पोल एसएसपी की जांच में खुली है। 199 होमगार्ड ट्रैफिक पुलिस के साथ कार्यरत हैं। अब ट्रैफिक नियमों की ट्रेनिंग कराई जाएगी। इनमें से कई को वाहन रोकने का तरीका नहीं पता लेकिन ट्रैफिक की कमान संभाल रहे हैं।
यूपी के बरेली शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने में अहम भूमिका निभाने वाले होमगार्ड ट्रैफिक नियमों से अनजान हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने अचानक उनका टेस्ट लिया तो यह चौकाने वाली जानकारी सामने आई। इसको गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सभी होमगार्ड को ट्रैफिक नियमों का प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान के साथ पुलिस लाइन में ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड की ड्रिल कराई। इस दौरान पहले तो उनकी परेड कराई गई और फिर यातायात नियमों के बारे में जानकारी ली।
मगर ज्यादातर होमगार्ड ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग नहीं मिले। इनमें से कुछ तो ऐसे थे, जिन्हें ट्रैफिक के बेसिक नियमों की भी जानकारी नहीं थी। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य ने निर्देश दिए कि इन सभी होमगार्ड की एक विशेष ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिसमें उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी।
नहीं बता पाए ट्रक रोकने का तरीका
ड्रिल के दौरान एसएसपी अनुराग आर्य ने नो इंट्री के दौरान किसी ट्रक के शहर में घुस आने पर उसे रोकने के तरीके के बारे में होमगार्ड से सवाल किया। इस पर ज्यादातर कोने में झांकने लगे। कुछ से एसएसपी ने खुद ही सवाल कर रोकने का तरीका पूछा तो उनके बताने के अंदाज पर वहां मौजूद अफसरों की हंसी छूट गई क्योंकि ट्रक रोकने के लिए एक होमगार्ड दोनों हाथ ऊपर कर बीच सड़क पर खड़ा हो गया।
199 होमगार्ड कर रहे ट्रैफिक ड्यूटी
शहर में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 199 होमगार्ड दिए गए हैं। ये होमगार्ड चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था संभालने के साथ ही चेकिंग में मदद का कार्य करते हैं। प्रतिदिन ट्रैफिक पुलिस कार्यालय से प्वाइंट निर्धारित कर इनकी ड्यूटी लगाई जाती है।
एसएसपी, अनुराग आर्य ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने वाले होमगार्ड का पुलिस लाइन में टेस्ट लिया गया था। इसमें सामने आया कि उन्हें सामान्य ट्रैफिक नियमों की भी जानकारी नहीं है। वाहन रोकने का सही तरीका भी पता नहीं है। इसके समाधान के लिए इन सभी के लिए पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कराई जाएगी।