Hindi NewsUP NewsHigh-voltage drama erupts in front of SSP office, with a wife insisting on living with her lover and a husband fighting
एसएसपी ऑफिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी संग रहने को अड़ी पत्नी और पति में जमकर मारपीट

एसएसपी ऑफिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी संग रहने को अड़ी पत्नी और पति में जमकर मारपीट

संक्षेप: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एसएसपी ऑफिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां प्रेमी संग रहने को अड़ी पत्नी और पति में जमकर मारपीट हो गई। एक युवक अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शिकायत करने पहुंचा था।  

Tue, 23 Sep 2025 05:57 AMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

यूपी में सहारनपुर के पुलिस लाइन में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब पत्नी और उसके प्रेमी की शिकायत करने एसएसपी कार्यालय एक युवक पहुंचा। जहां युवक की प्रेमी संग आई पत्नी के बीच जमकर मारपीट हो गई। पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों में बीच बचाव कराया। इसके बाद में दोनों पक्षों को महिला थाने ले जाया गया, जहां उनमें समझौते के प्रयास कराए जा रहे थे। पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहता है। इसको लेकर पति और पत्नी में विवाद हुआ है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आरोप है कि गर्भवती पत्नी ने अपनी ननद के साथ भी मारपीट की। युवक ने आरोप लगाया कि शादी के बाद भी उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ बातचीत करती थी। मिलती भी थी। अब पत्नी घर से फरार होकर उसी प्रेमी के साथ रह रही है। उसका साथ नहीं छोड़ना चाहती है। वह उसके ही साथ रहने की जिद पर अड़ी है। वहीं, महिला का आरोप है कि उसका पति शराब पीता है। शराब पीकर नशेधुत होकर उसके साथ मारपीट करता था। पिटाई करता है। इसी कारण उसने पति का घर छोड़ा और अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी।

ये भी पढ़ें:महिला, उसकी बेटियों के साथ पड़ोसी की गंदी करतूत, बाथरूम जाते बनाया वीडियो, फिर..

दोनों पक्षों के बीच पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव कराया और बाद में दोनों पक्षों को महिला थाने ले जाया गया। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता तोमर ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते को बातचीत कराई जा रही है। महिला फिलहाल प्रेमी के साथ ही रहने को अड़ी है और युवक द्वारा दी गई तहरीर पर पहले जांच पड़ताल की जाएगी।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |