
यूपी: भंडारे का प्रसाद खाकर बिगड़ी तबीयत, रात से सुबह तक 50 से अधिक पड़े बीमार
संक्षेप: फूड प्वाइजनिंग का ये मामला कासगंज के सिढ़पुरा के कायमपुर गांव का है। आठ सितम्बर को हनुमानजी के मंदिर में हुए भंडारे का प्रसाद खाने के बाद कई लोगों को उल्टियां शुरू हो गईं। देखते ही देखते उन्हें दस्त भी होने लगी। कई लोगों को बुखार भी हो गया। मंगलवार की सुबह भी कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
Food poisoning in Kasganj: यूपी के कासगंज में भंडारे का प्रसाद खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं। सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक 50 से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं। लोगों को एंबुलेंस से गांव से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर लाया गया है। डॉक्टरों ने कई मरीजों को भर्ती कर लिया है। उनका इलाज किया जा रहा है। उधर, गांव में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौके पर भी पहुंची है।

फूड प्वाइजनिंग का ये मामला कासगंज के सिढ़पुरा के कायमपुर गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां आठ सितम्बर को हनुमानजी के मंदिर में हुए भंडारे का प्रसाद खाने के बाद कई लोगों को उल्टियां शुरू हो गईं। देखते ही देखते उन्हें दस्त भी होने लगी। कई लोगों को बुखार भी हो गया। सोमवार की रात में ऐसे 10 लोगों को गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया था।
मंगलवार की सुबह मरीजों की संख्या और बढ़ गई। इसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तत्काल एंबुलेंस भेजी गई। गांव से 50 से अधिक बीमार मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा में भर्ती कराया गया।
गांव में पहुंची डॉक्टरों की टीम
गांव में फूड प्वाइजनिंग की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आमिर खान के नेतृत्व में गठित टीम कायमपुर गांव पहुंची है। इस टीम ने फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा पर तैनात डॉ.गौरव कुमार सिंह ने बताया कि कायमपुर गांव से फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों को भर्ती कराया गया है। उनका उपचार स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में ज्यादातर लोग डायरिया, उल्टी, बुखार आदि से पीड़ित हैं।





