Hindi NewsUP Newshealth deteriorated food poisioning after eating bhandara prasad in kasganj people fell ill from night to morning
यूपी: भंडारे का प्रसाद खाकर बिगड़ी तबीयत, रात से सुबह तक 50 से अधिक पड़े बीमार

यूपी: भंडारे का प्रसाद खाकर बिगड़ी तबीयत, रात से सुबह तक 50 से अधिक पड़े बीमार

संक्षेप: फूड प्वाइजनिंग का ये मामला कासगंज के सिढ़पुरा के कायमपुर गांव का है। आठ सितम्बर को हनुमानजी के मंदिर में हुए भंडारे का प्रसाद खाने के बाद कई लोगों को उल्टियां शुरू हो गईं। देखते ही देखते उन्हें दस्त भी होने लगी। कई लोगों को बुखार भी हो गया। मंगलवार की सुबह भी कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

Tue, 9 Sep 2025 12:43 PMAjay Singh संवाददाता, कासगंज
share Share
Follow Us on

Food poisoning in Kasganj: यूपी के कासगंज में भंडारे का प्रसाद खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं। सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक 50 से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं। लोगों को एंबुलेंस से गांव से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर लाया गया है। डॉक्टरों ने कई मरीजों को भर्ती कर लिया है। उनका इलाज किया जा रहा है। उधर, गांव में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौके पर भी पहुंची है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

फूड प्वाइजनिंग का ये मामला कासगंज के सिढ़पुरा के कायमपुर गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां आठ सितम्बर को हनुमानजी के मंदिर में हुए भंडारे का प्रसाद खाने के बाद कई लोगों को उल्टियां शुरू हो गईं। देखते ही देखते उन्हें दस्त भी होने लगी। कई लोगों को बुखार भी हो गया। सोमवार की रात में ऐसे 10 लोगों को गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें:12 किलोमीटर का फासला तय न कर सकी मासूम, बाढ़ की घेराबंदी में थम गईं सांसें

मंगलवार की सुबह मरीजों की संख्या और बढ़ गई। इसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तत्काल एंबुलेंस भेजी गई। गांव से 50 से अधिक बीमार मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें:आगरा-मथुरा के शहरी इलाकों में यमुना का पानी, लोग छोड़ रहे घर; स्कूलों में छुट्टी

गांव में पहुंची डॉक्टरों की टीम

गांव में फूड प्वाइजनिंग की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आमिर खान के नेतृत्व में गठित टीम कायमपुर गांव पहुंची है। इस टीम ने फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा पर तैनात डॉ.गौरव कुमार सिंह ने बताया कि कायमपुर गांव से फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों को भर्ती कराया गया है। उनका उपचार स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में ज्यादातर लोग डायरिया, उल्टी, बुखार आदि से पीड़ित हैं।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |