Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़he was so scared of women s questions that he climbed a 40 feet high overbridge fell and died after eight hours

महिलाओं के सवाल से इतना डर गया कि चढ़ गया 40 फुट ऊंचे ओवरब्रिज पर, आठ घंटे बाद गिरकर मरा

  • महिलाओं के सवाल से वह इस कदर डर गया था कि 40 फुट ऊंचे फुट ओवरब्रिज पर आठ घंटे अटका रहा। पुलिस-ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी नीचे नहीं उतरा और आखिरकार गिरने से उसकी मौत हो गई। सूचना उसके परिजनों के पास बिहार भेज दी गई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, जौनपुर। हिन्‍दुस्‍तानWed, 11 Sep 2024 06:34 AM
share Share

काश! वह महिलाओं की बात समझ जाता...उसे अपनी जान से हाथ तो नहीं धोना पड़ता। दरअसल, लाइनबाजार क्षेत्र के शिवापार गांव में मंगलवार भोर में जरा-सी संवादहीनता 30 साल के अविनाश कुमार के लिए काल बन गई। महिलाओें के सवाल से वह इस कदर डर गया था कि 40 फुट ऊंचे फुट ओवरब्रिज पर आठ घंटे अटका रहा। पुलिस-ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी नीचे नहीं उतरा और आखिरकार गिरने से उसकी मौत हो गई। अब यह खबर समस्तीपुर (बिहार) में उसके परिजनों के पास भेज दी गई है।

जलालपुर (समस्तीपुर) गांव निवासी अविनाश मंगलवार भोर में शिवापार गांव में हाईवे के फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठा था। इस बीच, उधर से गुजर रहीं महिलाओं ने उससे वहां बैठने का कारण पूछा तो संभवत वह डर गया। वह भागते हुए सीढ़ियों पर ऊपर चढ़ने लगा। इस कदर खौफजदा था कि चढ़ते-चढ़ते 40 फुट ऊंचे ओवरब्रिज के अंतिम छोर पर एंगल तक पहुंच गया। बात पुलिस तक पहुंची। आनन-फानन में वह एनएचएआई और फायर ब्रिगेड की टीम संग मौके पर आ गई। सीओ सिटी देवेश सिंह समेत तमाम अफसरों ने युवक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उसपर कोई असर नहीं पड़ा। इस बीच फायर ब्रिगेड के तीन ट्रक और जाल मंगा लिये गए ताकि युवक को सुरक्षित उतारा जा सके।

पुलिस ने कहा

सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा कि आठ घंटे बीत चुके थे। अविनाश फुट ओवरब्रिज पर ही अटका रहा। दोपहर के सवा 12 बज रहे थे कि अचानक तेज बारिश होने लगी। दुर्भाग्य से वह फिसलकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देखने से युवक मानसिक विक्षिप्त लग रहा था। हम लोगों ने प्रयास किया लेकिन वह फुट ओवरब्रिज से नीचे नहीं उतरा। परिजनों को उसकी मौत की खबर दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें