Hindi NewsUP Newshe came to see the taj mahal but stf surrounded him haryana cyber thug arrested links are with china
वो ताजमहल देखने आया इधर STF ने कर दी घेराबंदी, हरियाणा का साइबर ठग गिरफ्तार; चीन से जुड़े हैं तार

वो ताजमहल देखने आया इधर STF ने कर दी घेराबंदी, हरियाणा का साइबर ठग गिरफ्तार; चीन से जुड़े हैं तार

संक्षेप: एसटीएफ आगरा यूनिट के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बताया वायु विहार रोड से हरियाणा निवासी अमित कुमार ढांडा को पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह कोलकाता निवासी इरफान के लिए काम करता है। इरफान कॉल सेंटर चलाता है। यूएस के अलावा कई देशों के विदेशी नागरिकों को ई-मेल भेजकर जाल में फंसाया जाता है।

Tue, 16 Sep 2025 10:59 AMAjay Singh मुख्य संवाददाता, आगरा
share Share
Follow Us on

कोलकाता में विदेशियों को ठगने के लिए कॉल सेंटर चलता है। उससे जुड़े एक साइबर अपराधी को एसटीएफ आगरा यूनिट ने जगदीशपुरा क्षेत्र से पकड़ा। वह इनोवा गाड़ी से ताजमहल देखने आगरा आया था। एसटीएफ को इसकी जानकारी मिली थी। इस इंटरनेशनल साइबर ठगी के आरोपित के तार चीन के साइबर ठगों से भी जुड़े हुए हैं। विदेशों से ठगी गई रकम पहले चाइना के खातों में ट्रांसफर की जाती थी। वहां से हवाला के जरिए 65 प्रतिशत रकम वापस आया करती थी।

एसटीएफ आगरा यूनिट के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बताया वायु विहार रोड से सेक्टर 82 गुरुग्राम (हरियाणा) निवासी अमित कुमार ढांडा को पकड़ा गया। उसने पूछताछ में बताया कि वह कोलकाता निवासी इरफान के लिए काम करता है। इरफान कॉल सेंटर चलाता है। यूएस के अलावा कई देशों के विदेशी नागरिकों को ई-मेल भेजकर जाल में फंसाया जाता है। उनका मोबाइल और लैपटॉप हैक कर लिया जाता है। उनके खातों से रकम निकाली जाती है। उसका काम इरफान को विदेशी बैंक खाते मुहैया कराना था। इसके लिए वह चाइना के एक व्यक्ति के संपर्क में रहता था।

ये भी पढ़ें:UP के एक और जिले में धर्मांतरण गैंग का खुलासा, मॉल का मालिक गिरफ्तार; पत्नी फरार

उसका काम सिर्फ चाइना वाले को व्हाट्सऐप मैसेज करना होता था। वह उसे बैंक खातों की डिटेल भेजा करता था। ठगी की रकम विदेशी खातों में ट्रांसफर कर दी जाती थी। यह रकम हांगकांग, वियतनाम, सिंगापुर और दुबई के बैंक खातों में ट्रांसफर होती थी। चाइना वाला रकम मिलने के बाद 35 प्रतिशत अपना कमीशन काट लिया करता था। 65 प्रतिशत रकम हवाला के जरिए भारत भेजा करता था। उसे इसमें से पांच प्रतिशत मिला करता था।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके खिलाफ पूर्व में गुरुग्राम में साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज हुआ था। एसटीएफ ने आरोपित का मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है। लैपटॉप में कई विदेशी खातों की जानकारी मिली है। एसटीएफ का दावा है कि कोलकाता का इरफान अभी तक करोड़ों की ठगी कर चुका है। बड़ी संख्या में विदेशियों को ठग चुका है।

ये भी पढ़ें:यूपी में अब नहीं चलेगी कुत्तों की आवारागर्दी, दो बार काटा तो मिलेगी उम्र कैद

ठगी की रकम से खरीदी इनोवा

एसटीएफ ने बताया कि आरोपित ने इनोवा गाड़ी भी ठगी की रकम से खरीदी थी। उसने बताया कि जरूरी नहीं है कि उसे कैश में रकम मिले। कभी-कभी गिफ्ट बाउचर भी मिला करते थे। उसका काम तो सिर्फ खातों की डिटेल कोलकाता वाले इरफान से शेयर करने तक सीमित था। वह किसी को कॉल करके जाल में नहीं फंसाया करता था।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |