Young Woman Stubbornly Insists on Marrying Her Lover in Mursan प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी युवती।, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsYoung Woman Stubbornly Insists on Marrying Her Lover in Mursan

प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी युवती।

Hathras News - प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी युवती।प्रेमी के साथ शादी करने जिद पर अड़ी युवती।प्रेमी के साथ शादी करने जिद पर अड़ी युवती।प्रेमी के साथ शादी कर

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 30 Aug 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी युवती।

प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी युवती। मुरसान। कस्बा मुरसान क्षेत्र के गांव की एक युवती अपने प्रेमी के साथ शादी करने के जिद पर अड़ गई। युवती इस मामले को लेकर कोतवाली मुरसान पहुंच गई। परिवार के लोग युवती को समझने में लगे हुए हैं। कस्बा मुरसान क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती कोतवाली मुरसान में पहुंची और उसने अपनी प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई। वहीं युवती ने बताया क्षेत्र के गांव का एक युवक उसके साथ में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वहीं से दोनों की बातचीत हुई है बातचीत होते-होते मामला शादी तक पहुंच गया।

युवती ने शादी की बात अपने परिवार में की तो परिवार के लोगों ने शादी करने के लिए मना कर दिया। इसी बात को लेकर युवती कोतवाली मुरसान में पहुंच गई और अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पड़ गई। वहीं पुलिस ने युवती के परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया। तो परिवार के लोग युवती को मनाने के लिए कोतवाली मुरसान पहुंच गए। और परिवार के लोग युवती को मनाने के लिए लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।