ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसअखाड़े में उतरी महिला पहलवानों ने बिखेरा जलवा।

अखाड़े में उतरी महिला पहलवानों ने बिखेरा जलवा।

फोटो- मेल पर डाले गए हैं।अखाड़े में उतरी महिला पहलवानों बिखेरा जलवा।अखाड़े में उतरी महिला पहलवानों बिखेरा जलवा।अखाड़े में उतरी महिला पहलवानों बिखेरा जलवा।अखाड़े में उतरी महिला पहलवानों बिखेरा जलवा।अखाड़े...

अखाड़े में उतरी महिला पहलवानों ने बिखेरा जलवा।
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसTue, 18 Sep 2018 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय कुश्ती बुर्ज दंगल में मंगलवार को महिला पहलवान भी अखाड़े पर उतरीं। कुश्ती पे्रमियों द्वारा देर रात तक अखाड़े में महिला कुश्ती देखने के लिए जमा रहा गया। लगभग एक दर्जन महिला पहलवानों ने अखाड़े पर एक से बढ़कर एक कुश्तियों का प्रदर्शन किया। अखाड़े में पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के पहवालनों के साथ ही पड़ोसी जनपद व स्थानीय महिला पहवानों को भी स्थान दिया गया। यहां सादाबाद के गांव बरामई से एक व पीसी बगला इंटर कालेज की एक महिला पहलवान को भी शामिल किया गया। खबर लिखे जाने पर अखाड़े पर उत्तर प्रदेश पुलिस कुश्ती टीम के 41 वीं पीएसी वाहिनी गाजियाबाद से नीलम तोमर, सीमा पवार, कविता व पूजा पहुंच चुकी थीं। वहीं दीप शिक्षा गुंजन, ईशिका, मिनाक्षी, संजना, जैन सिम, तन्नु, मंनु, कुन्नु व मथुरा से नन्दनी ने भी अखाड़े में उतरने के लिए तैयार थी। इस दौरान पंडाल में भारी संख्या में दंगल प्रेमी उमड़े। पुरूष कुश्तियां खत्म होने के बाद एक से बढ़कर एक महिला कुश्तियों का आयोजन किया गया।

///////////////////////////////////////////////////////////////////

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें