Uttar Pradesh Minister Discusses Development Projects and Women Safety in Hathras Meeting समय से परियोजनाओं को कराया जाए पूर्ण: प्रभारी मंत्री, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsUttar Pradesh Minister Discusses Development Projects and Women Safety in Hathras Meeting

समय से परियोजनाओं को कराया जाए पूर्ण: प्रभारी मंत्री

Hathras News - फोटो 71 पूर्ण: प्रभारी मंत्रीसमय से परियोजनाओं को कराया पूर्ण: प्रभारी मंत्रीसमय से परियोजनाओं को कराया पूर्ण: प्रभारी मंत्रीसमय से परियोजनाओं को कर

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 30 Sep 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
समय से परियोजनाओं को कराया जाए पूर्ण: प्रभारी मंत्री

हाथरस: प्रभारी मंत्री-मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश शासन,बेबी रानी मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं, कानून व्यवस्था और जनपद के शीर्ष प्राथमिकता में सम्मलित 07 परियोजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनपद के शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित 07 परियोजनाओं यथा सि0राऊ में बस स्टेण्ड के निर्माण हेतु भूमि के चिन्हीकरण, मेडिकल कॉलेज निर्माण, सासनी नानऊ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, ऑडीटोरियम, स्टेडियम के उच्चीकरण, स्ट्रीटफूड जोन विकसित किये जाने तथा पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम हेतु कृत कार्यवाही के संबंध में विस्तार से जानकारी की।

इस मौके पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे कि शासन स्तर पर लंबित पत्रों पर समय से कार्यवाही हो सके। पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने हेतु संचालित परियोजनाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने पर बल दिया तथा महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए साथ प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व न्याय संगत निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने, अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा कर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। किसानों की उर्वरक संबंधी समस्याओं को हल करने हेतु जोर देते हुए कहा कि जनपद में उपलब्ध उर्वरक के आधार पर आवश्यकतानुसार सभी कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कृषकों को जागरूक करने को कहा कि जितनी उर्वरक की आवश्यकता हो उतना ही उर्वरक लें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को नई सड़कों के निर्माण एवं गढ़ढामुक्ति/अनुरक्षण संबंधी कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को रोस्टर के अनुसार कृषकों को विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे कि कृषकों की फसलें खराब न हों। यदि किसी कारणवश विद्युत की कटौती करनी पड़ती है तो उसकी पूर्ति भी सुनिश्चित करें। इसी क्रम में अन्य विभागों द्वारों संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मा0 विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, मा0 जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चन्द्र तथा अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।