अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर,महिला की मौत
। कोतवाली चदंपा क्षेत्र के गांव नगला भुस के निकट बाइक सवारों को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौत हो गई,जबकि मां-बेटा घायल हो...

-कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई के पास हुआ शाम के वक्त हादसा
हाथरस। कोतवाली चदंपा क्षेत्र के गांव नगला भुस के निकट बाइक सवारों को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौत हो गई,जबकि मां-बेटा घायल हो गए। दोनों घायलों का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
70 वर्षीय महावीरी पत्नी बाला सिंह निवासी तोछीगढ़,थाना इगलास सोमवार को अपनी बहन के नाती छोटू व बहु निर्मला के साथ मोटर साइकिल से सादाबाद के गांव समदपुर किसी काम से गई थी। दोपहर बाद बापस लौटते समय राजमार्ग पर नगला भुस के निकट पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में महावीरी की मौत हो गई। जबकि मां-बेटा गंभीर रुप घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। सूचना पर चंदपा पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई। जहां मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्ध महिला की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर चदंपा गिरीश चंद्र गौतम का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तय की जाएगी।
