Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTruck Crashes into Shops in Hathras Causing Damage

आधी रात को परचून व चाय की दुकान में घुसा ट्रक, टला बड़ा हादसा

Hathras News - हादसे के बाद मौके पर बिखरा पड़ा दुकान का सामान। आधी रात को परचून व चाय की दुकान में घुसा ट्रक, टला बड़ा हादसाआधी रात को परचून व चाय की दुकान में घुस

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 2 Sep 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
आधी रात को परचून व चाय की दुकान में घुसा ट्रक, टला बड़ा हादसा

हाथरस। आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर इगलास रोड चौराहा स्थित परचून व चाय की दुकान में अनियंत्रित होकर ट्रक घुस गया। जिससे दोनों दुकानों का सामान बिखर गया। यहां पर पहुंची पुलिस ट्रक को अपने साथ थाने ले गई। दोनों दुकानों में हजारों का नुकसान हुआ है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जोगिया निवासी हरीशंकी पुत्र खजान सिंह की बाईपास रोड इगलास चौराहा पर परचून की दुकान है। यहीं पर हुकमसिंह की चाय की दुकान है। रात को करीब दो बजे अचानक से एक ट्रक अनियंत्रित होकर दोनों दुकानों में घुस गया। जिससे दोनों दुकानें पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। गनीमत रही कि हादसा रात के वक्त हुआ, अन्यथा की स्थिति में जनहानि हो सकती थी।

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई।