Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTribute to Atal Bihari Vajpayee on Death Anniversary at BJP Office
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की मनाई गई पुण्य तिथि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की मनाई गई पुण्य तिथि

संक्षेप: Hathras News - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की पुण्य तिथि मनाते भाजपाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की गई पुण्य तिथिपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की गई पुण्य तिथिप

Sat, 16 Aug 2025 11:24 PMNewswrap हिन्दुस्तान, हाथरस
share Share
Follow Us on

हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान राजनेता और कवि एवं समाजसेवक थे जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी का जीवन एक आदर्श उदाहरण है जो हमें सिखाता है कि सच्चाई, निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने से हम महान चीजें हासिल कर सकते हैं। वह एक सच्चे देशभक्त थे जिन्होंने अपने जीवन को देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया,उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिन्होंने देश के विकास को गति दी उनमें से पोखरण में परमाणु विस्फोट कर दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया और भारत का नाम विश्व के परमाणु संपन्न देशों की सूची में अंकित कराया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वह एक महान वक्ता और कवि भी थे। उनकी कविताएं आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं और हमें जीवन के मूल्यों की याद दिलाती हैं। आज अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम हरिशंकर राणा ,रूपेश उपाध्याय ,हरीश सेंगर, राजेश सिंह गुड्डू, प्रमोद सेंगर,अनुराग अग्निहोत्री ,अनुज चौधरी ,कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, भूपेंद्र कौशिक,योगेंद्र सिंह गहलोत, दंबेश कुमार चक, चरण सिंह सागर, राजकुमार गुप्ता, तपन जोहार,अशोक गोला नीरज कुमार विवेक महाजन आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।