
सिकंदराराऊ में फंदे पर लटका मिला महिला का शव
संक्षेप: Hathras News - सिकंदराराऊ के गांव नूरपुर पोरा में एक 30 वर्षीय महिला वर्षा का शव सोमवार शाम को फंदे पर लटका मिला। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...
सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर पोरा में सोमवार की शाम एक महिला का शव कमरे में फंदे पर लटका देख परिवार में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव नूरपुर पोरा निवासी दिनेश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी वर्षा सोमवार को घर में काम कर रही थी। शाम करीब चार बजे परिजनों को कमरे में वर्षा का शव फंदे पर लटका मिला। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

बताया गया है कि ससुरालियों द्वारा रात करीब 10:30 बजे पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक वर्षा की शादी करीब दस साल पहले हुई थी। उसने अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ा है। महिला ने आत्महत्या क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं महिला की मौत को लेकर के तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस संबंध में सीओ जैनेंद्र नाथ अस्थाना ने बताया कि महिला की मौत वाले मामले में अभी परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। अगर तहरीर आती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




