Tragic Death of Young Man While Fixing Electric Wire in Hathras बिजली का तार ठीक करते वक्त पोल से गिरा युवक, मौत, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTragic Death of Young Man While Fixing Electric Wire in Hathras

बिजली का तार ठीक करते वक्त पोल से गिरा युवक, मौत

Hathras News - बिजली का तार ठीक करते वक्त पोल से गिरा युवक, मौत बिजली का तार ठीक करते वक्त पोल से गिरा युवक, मौतबिजली का तार ठीक करते वक्त पोल से गिरा युवक, मौतबिज

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 16 Aug 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
बिजली का तार ठीक करते वक्त पोल से गिरा युवक, मौत

बिजली का तार ठीक करते वक्त पोल से गिरा युवक, मौत - शहर के मोहल्ला नाई का नगला में हुआ दर्दनाक हादसा - मोहल्ले के लोग युवक को अचेत हालत में लेकर आए जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो परिजन शव लेकर चले गए घर हाथरस। शहर के मोहल्ला नाई का नगला में पोल पर चढ़ कर बिजली का तार ठीक करते वक्त युवक को करंट लगा और वह नीचे गिर गया। स्थानीय लोग युवक को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नाई का नगला निवासी 35 वर्षीय राजन पुत्र लक्ष्मीनारायन शनिवार की सुबह बिजली के पाल पर चढ़कर लाइन को ठीक कर रहा था।

इसी दौरान उसे करंट लगा और वह पोल से नीचे आकर गिर गया। जिससे वह अचेत हो गया। हादसे के बाद मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। करंट लगने के बाद जमीन पर गिर कर घायल हुए युवक को मोहल्ले के लोग जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। परिजन शव लेकर घर चले गए। शव मौहल्ले में पहुंचा तो लोगों की घर पर भीड़ लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।