Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTragic Accident in Hathras Plumber Dies While Rescuing Wife from Monkeys

करंट लगने से प्लंबर पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

Hathras News - - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तमन्ना गढ़ी में बंदरों से बचने के चक्कर में 11 हजार की लाइन में की चपेट में आए पति-पत्नी

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 9 Sep 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
करंट लगने से प्लंबर पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

हाथरस। अलीगढ़ रोड के तमन्ना गढ़ी में बंदरों से बचने के चक्कर में प्लंबर व उसकी पत्नी 11 हजार की लाइन में की चपेट में आ गए। दोनों को मोहल्ले के लोग आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने प्लंबर को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी को गंभीर रात में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। प्लंबर की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पोस्टमार्टम हाउस पर गांव व परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सीर निवासी 40 वर्षीय अजय कुमार पुत्र हरीशंकर तमंन्ना गढ़ी में किराए के मकान में अपनी 35 वर्षीय पत्नी नंदिनी व चार बच्चों के साथ रहते थे।

वह प्लंबर का काम करता था। किराए के मकान की छत से 11 हजार की बिजली की लाइन गुजर रही है। मंगलवार की सुबह छत पर आए बंदरों ने नंदिनी पर हमला कर दिया। पति अपनी पत्नी को बंदरों से बचाने के लिए छत पर दौड़ा। इसी बीच पति-पत्नी छत से गुजर रही 11 हजार की लाइन की चपेट में आ गए। जिससे लोगों घायल हो गए। यह देख मोहल्ले के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर पे पति को मृत घोषित कर दिया और पत्नी को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। प्लंबर की मौत से परिवार व गांव में मातम छा गया। हादसे की जानकारी मिलने पर सीर से परिवार व गांव के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। प्लंबर की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक ने अपने पीछे चार बच्चों को रोते-बिलखते हुए छोड़ा है। करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है। इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है। - अरविंद राठी, एसएचओ कोतवाली हाथरस गेट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।