रावण दहन को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट
Hathras News - रावण दहन को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट रावण दहन को लेकर रूट रहेगा डायवर्टरावण दहन को लेकर रूट रहेगा डायवर्टरावण दहन को लेकर रूट रहेगा डायवर्टरावण दहन को

रावण दहन को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट -(A) रावण दहन को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट - रावण दहन व दशहरा मेला को लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए किया गया रूट डायवर्जन हाथरस। रावण दहन व दशहरा मेला को लेकर शहर में रूट डायवर्जन व्यवस्था यातायात को सुचारू रखने के लिए की गई है। एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहन व दशहरा मेला दो अक्टूबर यानि गुरुवार को प्रेमरघु हॉस्पीटल के सामने मैदान पर आगरा रोड हाथरस में मनाया जायेगा। जिसमें अत्यधिक भीड का आवागमन रहेगा। इस पर्व को ध्यान में रखने हुए आज सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद हाथरस की यातायात व्यवस्था रूट डायवर्जन के अनुसार रहेगी।
ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। वहीं दोपहर दो बजे से मेला समाप्ति तक आगरा रोड पुलिस चौकी बम्बा से गिजरौली ब्लॉक तक सभी प्रकार के छोटे वाहन, जिसमें बाइक, कार, छोटे लोडिंग वाहन आदि भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। ---- ये रहेगी रूट डायवर्जन की व्यवस्था - चामड गेट चौराहा से आने वाले बडे व मध्यम वाहन डीआरबी तिराहा से रोडबेज बस स्टैण्ड, मधुगढी तिराहा, इगलास फाटक, हतीसा बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य पर जायेंगे। - आगरा की ओर से आने वाले वाहन नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से बाईपास होते हुए बाया हतीसा पुल से जनपद मथुरा, अलीगढ, कासगंज की ओर जायेंगे। - अलीगढ की तरफ से आने वाले सभी वाहन रूहेरी तिराहा कोतवाली हाथरस गेट से बाया मथुरा बरेली हाईवे होते हुए जनपद मथुरा, आगरा की ओर जायेंगे। - सिकन्दराराऊ की ओर से आने वाले सभी वाहन मेंडू बाईपास कोतवाली हाथरस जंक्शन से बरेली बाईपास होते हुए बाया रूहेरी बाईपास हतीसा पुल से अलीगढ, मथुरा, आगरा की ओर जायेंगे। - मथुरा की ओर से आने वाले वाहन हतीसा पुल के ऊपर बाईपास से होते हुए जनपद आगरा, अलीगढ, सिकंदराराऊ की ओर जायेंगे। - आपातकालीन वाहन एम्बुलेन्स, फायरब्रिग्रेड आदि को आवश्यकतानुसार रूट के हिसाब से जाने की अनुमति दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




