Tractor and Car Accidents Injure Couple and Grandmother-Granddaughter in Hathras ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दम्पती और कार की टक्कर से दादी-नातिन घायल, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTractor and Car Accidents Injure Couple and Grandmother-Granddaughter in Hathras

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दम्पती और कार की टक्कर से दादी-नातिन घायल

Hathras News - जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घायल महिला का होता उपचार। फोटो- 28- जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घायल महिला का होता उपचार। फोटो- 28- जिला अस्पताल

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 4 Oct 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दम्पती और कार की टक्कर से दादी-नातिन घायल

हाथरस, संवाददाता। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दम्पति और कार की टक्कर से दादी-नातिन घायल हो गए। आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर कोटा-कपूरा चौराहा के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दम्पति घायल हुए। शहर के चावड़ गेट चौराहा के निकट कार की टक्कर से दादी-नातिन घायल हो गईं। चारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के अलीगढ़-आगरा हाइवे पर कोटा-कपूरा चौराहा के निकट कोटा निवासी बाइक सवार शाहरुख व उसकी पत्नी को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद घायल दम्पति को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। दूसरा हादसा कोतवाली सदर क्षेत्र के चावड़ गेट चौराहे के पास रामचन्द्र स्कूल के निकट हुआ। जिसमें 12 वर्षीय पारुल अपनी 50 वर्षीय दादी पिंकी के साथ सड़क पार कर रही थी, तभी सामने आ रही इको कार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में दादी और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दादी-नातिन को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।