ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसमुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, माल बरामद

मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, माल बरामद

सासनी पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरों को दबोच लिया। उनके पास से लूट की चार बाइक, नगदी और कुछ सामान भी बरामद हुआ...

मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, माल बरामद
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसTue, 13 Feb 2018 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

सासनी पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरों को दबोच लिया। उनके पास से लूट की चार बाइक, नगदी और कुछ सामान भी बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि सासनी इंस्पेक्टर रात को अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश झाड़ियों के पीछे बैठकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर इंस्पेक्टर ने घेराबंदी कर ली। जैसे ही झाड़ियों में टार्च लगायी तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर डाली। पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए खुद को बचाते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया। उनके पास से पुलिस को चार मोटर साइकिल, वीडियो कैमरा, आधार कार्ड, मार्कशीट, एसएससी का प्रवेश पत्र, 1300 रुपये के अलावा तीन तमंचे मिले। एसपी ने बताया कि तीनों ही बदमाश एक ही गांव के हैं और एक ही गैंग में काम करते हैं। कोमल बघेल पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी निवासी कॉका इगलास अलीगढ़ गैंग का लीडर है। वह चंदपा की लूट में वांछित है। दिसंबर 2017 में उसने चंदपा क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। कोमल के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं और वह 15 हजार का इनामी भी है। इसके साथ ही कालू पंडित पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र प्रभूदयाल को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ भी काफी मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि रविवार की रात को इन्होंने विर्रा के पास जितेन्द्र निवासी ऐंहन का वीडियो कैमरा ओर कुछ सामान लूट लिया। वह फिरोजाबाद से शादी समारोह में वीडियो का काम करके लौट रहा था। इससे पहले इन बदमाशों ने अकराबाद में वीरेन्द्र निवासी धर्मवीर व उनकी पुत्रवधु के साथ लूटपाट की। विजयगढ़ में भी इन लुटेरों ने लूटपाट की थी। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम में प्रदीप कुमार इंस्पेक्टर, एसएसआई विनोद कुमार, चौकी प्रभारी सासनी उमेश कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी हेमन्त राघव, अनिल कुमार, रामकुमार, ज्ञानेश्वर दयाल भारद्वाज, दीपक कुमार, रोहित कुमार, विशाल कुमार, पंकज कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें