ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसफिर टूटी पाइप लाइन, कई इलाकों में रहा पेयजल संकट

फिर टूटी पाइप लाइन, कई इलाकों में रहा पेयजल संकट

तालाब चौराहा पर रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहे ओवरब्रिज निर्माण के दौरान बुधवार को पिलर खुदाई करते समय पानी की पाइप लाइन टूट गई जिससे कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा...

फिर टूटी पाइप लाइन, कई इलाकों में रहा पेयजल संकट
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसThu, 20 Dec 2018 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

तालाब चौराहा पर रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहे ओवरब्रिज निर्माण के दौरान बुधवार को पिलर खुदाई करते समय पानी की पाइप लाइन टूट गई जिससे कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया। पालिका के चेयरमैन और जेई ने मौके पर पहुंच कर समस्या को देखा। बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के तालाब चौराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। बुधवार को आगरा रोड पर पिलर की खुदाई के लिए जेसीबी से गडढा किया जा रहा था कि इसी दौरान शहर में पानी की सप्लाई के लिए जमीन में पड़ी पाइप लाइन जेसीबी से क्षतिग्रस्त हो गई और शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया। ओवरब्रिज निर्माण कर रही टीम में भी इसे लेकर हड़कंप मच गया और आनननफानन में समस्या समाधान के उपाय किए गए। इसी दौरान सूचना मिलने पर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा और जेई जेई नन्द किशोर व अनार सहित अन्य कर्मचारी भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। पाइप लाइन टूटने के कारण मथुरा रोड, श्रीनगर, मधुगढ़ी सहित कई गली-मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। पानी न मिलने से लोगों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ा। शाम तक पाइप लाइन ठीक नहीं हो सकी थी। हालांकि कर्मचारी पाइप लाइन को दुरुस्त करने में जुटे रहे।

ओवरब्रिज निर्माण के लिए किए जा रहे निर्माण के दौरान पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते कुछ इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रही है। गुरुवार तक पाइप को ठीक कर लिया जाएगा। नन्द किशोर, अवर अभियंता, वाटर वर्क्स

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें