ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसप्राइमरी का टीचर दस साल से बनकर बैठा था प्रबंधक

प्राइमरी का टीचर दस साल से बनकर बैठा था प्रबंधक

चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज बंका का प्रबंधक दिनेश कुमार बेसिक शिक्षा विभाग का सरकारी टीचर है। वर्तमान में वह मुरसान ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खोदुआ में तैनात...

प्राइमरी का टीचर दस साल से बनकर बैठा था प्रबंधक
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसFri, 28 Feb 2020 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज बंका का प्रबंधक दिनेश कुमार बेसिक शिक्षा विभाग का सरकारी टीचर है। वर्तमान में वह मुरसान ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खोदुआ में तैनात था। वह पिछले दस साल से स्कूल का प्रबंधक बना हुआ है, लेकिन परीक्षा की कॉपी लिखवाने के मामले में फंसने के बाद सलाखों के पीछे पहुंच गया है। दिनेश कुमार के पिता बीडीओ थे। दिनेश के बड़े भाई गोपाल प्रसाद की बागला इंटर कालेज में शिक्षक के पद पर नौकरी लग गयी। उस वक्त दिनेश कुमार बेरोजगार था। इसलिए दिनेश ने बंका में स्कूल बना लिया और प्रबंधक बन गया। कुछ साल बाद दिनेश की भी बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी लग गयी। वर्तमान में वह उच्च प्राथमिक विद्यालय खोदुआ में सहायक अध्यापक है,लेकिन एजुकेशन एक्ट के मुताबिक कोई भी राज्यकर्मचारी प्रबंधक जैसे पद पर नहीं रह सकता है, परन्तु दिनेश लगातार स्कूल का प्रबंधक बना हुआ था। वैसे उसने अपने स्कूल को चलाने के लिए अपने भांजे नवीन कुमार को बुलाकर संचालन उसी के सुपुर्द कर दिया। मगर दोनों भाईयों का स्कूल से मोह भंग नहीं हुआ और यूपी बोर्ड परीक्षा में मोटी रकम कमाने के लालच में आकर फंस गये। परीक्षार्थियों ने कॉपी बदलने जाने के लिए मोटी रकम एकत्रित कर ली। कोर्ट से पांचों आरोपी गये जेल हाथरस। मुरसान पुलिस ने नकल और धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार को सभी पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस की माने तो आरोपियों की जमानत आसानी से नहीं होगी,क्योंकि उन्होंने बड़ा अपराध किया है।

मुझे केवल डीआईओएस की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आते ही दिनेश को सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा भी उसके खिलाफ अन्य विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। - मनोज कुमार मिश्र, बीएसए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें