ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसलापता बच्ची को भीख मांगने वाली बच्ची ने लाकर दिया

लापता बच्ची को भीख मांगने वाली बच्ची ने लाकर दिया

शहर के रमनपुर की नौ साल की एक बच्ची दो दिन से लापता हो गई। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच में जुट गई और एक भीख मांगने वाली बच्ची से पूछताछ के बाद उसे बच्ची के बारे पूछा तो उसने उस...

लापता बच्ची को भीख मांगने वाली बच्ची ने लाकर दिया
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसMon, 19 Feb 2018 02:08 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के रमनपुर की नौ साल की एक बच्ची दो दिन से लापता हो गई। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच में जुट गई और एक भीख मांगने वाली बच्ची से पूछताछ के बाद उसे बच्ची के बारे पूछा तो उसने उस बच्ची को लाकर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन बच्ची को भीख मांगने वाली बच्ची ने लाकर दिया और पुलिस ने इसे इतने हल्के में क्यों लिया। आखिर मामले की तह में क्या है? ये बातें लोगों में तैरती रहीं।रमनपुर मोहल्ले की नौ साल की एक बच्ची 16 फरवरी की सुबह अपने घर से चामुण्डा मंदिर पर दर्शन की कहकर निकल आयी, लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। वह सीधे कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे और बच्ची के बारे में बताया तो पुलिस ने तुरन्त ही गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजनों ने जगह-जगह बच्ची की तलाश में पोस्टर लगवा दिये। हाथरस गेट के उप निरीक्षक सुशील कुमार ने परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि पहले भी एक बार इसी तरह से बच्ची गायब हो गयी थी। लिहाजा पुलिस ने कुछ ऐसी बच्चियों से संपर्क साधा जो तालाब चौराहा और चामुण्डा मंदिर पर भीख मांगती हैं। भीख मांगने वाली एक बच्ची को लालच दिया कि वह उसे पैसा देंगे अगर लापता बच्ची के बारे में बता दे। रविवार को वहीं बच्ची नौ साल की बच्ची को न जाने कहां से ढूंढकर ले आयी और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। विवेचक सुशील कुमार का कहना है कि बच्ची मिल गयी है। उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आखिर बच्ची को कहां से लाई भीख मांगने वाली बच्ची: लापता बच्ची को तालाब चौराहे पर भीख मांगने वाली बच्ची कहां से लेकर आई और क्यों उसे अगवा किया गया। इन बातों पर पुलिस ने ध्यान क्यों नहीं दिया। ये बातें लोगों में दिनभर चर्चा का विषय बनी रहीं। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। लोग ये बात भी कहने से पीछे नहीं हटे कि क्या शहर या आसपास के जनपदों में बच्चों को अगवा कर भीख मंगवाने का काम कराने वाला गैंग तो सक्रिय नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें