ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसजच्चा बच्चा की मौत के बाद धरने पर बैठे परिजन

जच्चा बच्चा की मौत के बाद धरने पर बैठे परिजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसायन में तैनात स्टाफ को जच्चा बच्चा की मौत के लिए जिम्मेदार मानते हुए परिजनों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने धरना देते हुए कार्रवाई की मांग की और 20 लाख मुआवजा...

जच्चा बच्चा की मौत के बाद धरने पर बैठे परिजन
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसMon, 31 Jul 2017 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसायन में तैनात स्टाफ को जच्चा बच्चा की मौत के लिए जिम्मेदार मानते हुए परिजनों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने धरना देते हुए कार्रवाई की मांग की और 20 लाख मुआवजा देने की बात कही। सीएमओ के निर्देश पर टीम जांच करने हसायन पहुंची और धरने पर बैठे परिवार को शांत कराकर उठाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। शनिवार रात हसायन के मोहल्ला दखल निवासी गिरधारी लाल की पत्नी गुंजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्ची पैदा हुई थी, जिसकी थोड़ी ही देर बाद मौत हो गई थी। गुंजन को गम्भीर हालत में अलीगढ़ भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने हसायन सीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इसके चलते सोमवार को परिजन अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जानकारी मिलते ही एसीएमओ डॉ.संतोष कुमार और डॉ.डीके अग्रवान सीएचसी हसायन पहुंचे और पीड़ित परिवार को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। धरने पर मृतका के पति गिरधारीलाल के साथ ब्लॉक प्रमुख पति सुमंत किशोर, उदय प्रताप प्रधान आदि बैठे थे। यहां पर पहुंचे एम्बुलेंस के मंडल प्रभारी एके सिंह और जिला प्रभारी सुनील कुमार ने भी उन्हें समझाने की काफी कोशिश की। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। वर्जन जच्चा बच्चा की मौत की सही जानकारी करने के लिए मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। जांच अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मी अगर इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। डॉ.रामवीर सिंह, सीएमओ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें