दिन में प्रचंड गर्मी का सितम,सुबह-शाम को बूंदाबादी से राहत।
Hathras News - फोटो - 44दिन में प्रचंड गर्मी का को बूंदाबादी से राहत।दिन में प्रचंड गर्मी का को बूंदाबादी से राहत।दिन में प्रचंड गर्मी का को बूंदाबादी से राहत।दिन मे

फोटो - 44 शुक्रवार को सुबह से सूरज की तपिश और गर्म हवाओं की वजह से लोग रहे परेशान। दोपहर आसमान में छाए बादल, बादल छाए रहने से बारिश के बने आसार। शाम को चार बजे बाद जाकर बूंदाबादी से मिली लोगों को राहत। हाथरस। पिछले कई दिनों से सूरज आग उगल रहा है। सुबह होते ही तेज धूप लोगों को परेशान कर देती है। शनिवार की सुबह हल्की बूंदाबादी के बाद पूरे दिन तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। गर्मी के चलते सड़कों पर दोपहर के वक्त सन्नाटा पसरा रहा। शाम को अचानक काले बादलों के साथ हल्की बूंदाबादी हुई,जिससे कुछ हद तक गर्मी कम हो सकी।
शनिवार की सुबह हल्की बूंदाबादी के साथ हुई,जिसके बाद तेज धूप व उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। पिछले कई दिनों से गर्मी अपना सितम दिखा रही है। बुजुर्ग व बच्चे सबसे अधिक परेशानी का सामना कर रहे है। शनिवार को पूरे दिन तेज धूप के साथ तापमान अधिक रहा। लोगों ने घरों के अंदर रहना ही जरूरी समझा। सड़कों पर आवश्यक काम से ही लोग आवागमन कर रहे थे। ज्यादातर समय सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। जरूरी काम होने पर ही बाहर निकले। स्कूलों से अपने बच्चों को लेने पहुंचे परिजन, उन्हें तेज धूप से बचाने को उनके सिर पर कैप लगाकर और गमछा से ढंककर ले जाते नजर आए। शहर में गर्मी के मौसम में जगह-जगह गन्ना, बेल का रस बेचने के अलावा खीर, ककड़ी आदि के ठेलों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। गर्मी के असर को कम करने को लोग शीतल पेय और जूस का सहारा लेते नजर आए। शाम करीब पांच काले बादल छा गए। जिसके बाद हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।