ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसतहसीलवार टॉप फाइव भूमाफियाओं की सूची करें तैयार

तहसीलवार टॉप फाइव भूमाफियाओं की सूची करें तैयार

एडीएम राजस्व ने सोमवार को तहसील स्तर पर लंबित समस्त कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का समय पर...

तहसीलवार टॉप फाइव भूमाफियाओं की सूची करें तैयार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हाथरसTue, 12 Jul 2022 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

-ग्राम पंचायत में खनन करने वालों को दें नोटिस

हाथरस, कार्यालय संवाददाता। एडीएम राजस्व ने सोमवार को तहसील स्तर पर लंबित समस्त कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलवार भूमाफियाओं की सूची तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए।

एडीएम डॉ बसंत अग्रवान ने आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र से संबंधित प्रकरण लंबित होने पर असंतोष जताते हुए इनका तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ऐसी पूर्व में अवैध खनन होने वाली पंचायतों का मौका मुआयना कर संबंधित के विरूद्ध नोटिस जारी करें। उन्होने समस्त एसडीएम को तहसीलवार टॉप पांच भूमाफियाओं की सूची तैयार कर सुसंगत धराओं के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में राजस्व विभाग के तहत मत्स्य पालन के लिए आवंटित किए जाने वाले तालाबों का आवंटन करने से पूर्व स्थलीय निरीक्षण अवश्य कर लें। सुनिश्चित करें कि पट्टे के नाम पर तालाब का अतिक्रमण नहीं किया जाए। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए भूमि का मौका मुआयना करने और अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। आईजीआरएस, मुख्यमंत्री संदर्भ, डीएम संदर्भ तथा आयोग के संदर्भ के निस्तारण की कार्रवाईलंबित होने पर एडीएम ने लंबति संर्दभों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सदर राजकुमार सिंह यादव, एसडीएम सासनी अंजली गंगवार, ओसी कलक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, वेद सिंह चौहान, विपिन कुमार शिवहरे, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत समस्त पटल लिपिक आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें