33 केवीए की लाइन में हुआ फॉल्ट कई घंटे तक गुल रही बिजली
Hathras News - 33 केवीए की लाइन में हुआ फॉल्ट कई घंटे तक गुल रही बिजली33 केवीए की लाइन में फॉल्ट कई घंटे तक33 केवीए की लाइन में फॉल्ट कई घंटे तक33 केवीए की लाइन में

33 केवीए की लाइन में हुआ फॉल्ट कई घंटे तक गुल रही बिजली -(A) 33 केवीए की लाइन में हुआ फॉल्ट कई घंटे तक गुल रही बिजली कडी मशक्कत के बाद फॉल्ट दूर करने के बाद बिजली हुई सुचारू बिना बिजली के लोगों ने झेली परेशानी, उमसभरी गर्मी में पसीने से तरबतर हुए लोग हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शुक्रवार की देर शाम शहर के आगरा रोड पर 33 हजार केवीए की लाइन में फॉल्ट हो गया। इस कारण शहर के कई इलाकों में करीब दो घंटे तक लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा। कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद फॉल्ट की समस्या को दूर किया।
तब जाकर बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। बिना बिजली के लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। उमसभरी गर्मी में लोगों को पसीने से तरबतर होना पड़ा। शहर, देहात कस्बा में बिजली गुल होना आम बात हो गई है। कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल होना आम बात हो गई है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार की शाम को सात बजे के करीब गिजरौली व नवीपुर सबस्टेशन को जोड़ने वाली 33 हजार केवीए की लाइन में फॉल्ट हो गया। फॉल्ट होने के कारण शहर के नवीपुर कला, शिव कालोनी, आवास विकास, अइयापुर, नगला टीका, नगला भोजा, आगरा रोड सहित कई इलाकों में दो घंटे तक बिजली गुल रही।बिना बिजली के लोगों के घरों में लगे विधुत उपकरण शोपीस बने रहे। बिना बिजली के लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। उमसभरी गर्मी में लागों को पसीने से तरबतर होना पड़ा। रात करीब आठ बजे करीब फॉल्ट की समस्या दूर होने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस मामले में एसडीओ संदीप यादव का कहना है कि 33 केवीए की लाइन में फॉल्ट हो गया था। इस कारण करीब आधा घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही है। फीडर चालू होने में थोडी देरी लगी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




