Police Rush to Village After Theft Alert in Nagla Beriya गांव में चोर होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsPolice Rush to Village After Theft Alert in Nagla Beriya

गांव में चोर होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

Hathras News - गांव में चोर होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस गांव में चोर होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस गांव में चोर होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस गांव में चोर होने की

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 2 Sep 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
गांव में चोर होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

गांव में चोर होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस -(A) गांव में चोर होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस - कोतवाली सदर इलाके से नगला बेरिया का मामला - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के नगला बेरिया में चोर होने की सूचना पर पुलिस दौड़ गई। यहां पर ग्रामीण काफी डरे नजर आए। ग्रामीणों ने पुलिस ने बताया कि बदमाश भागते हुए तमंचा छोड़ गए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। पिछले काफी दिनों से शहर से लेकर देहात तक चोरों का हल्ला हो रहा है। कुछ जगहों पर चोर लोगों को नजर भी आए हैं, लेकिन चोर अभी पुलिस के हत्थे नहीं चड़े हैं।

ऐसी ही सूचना रविवार-सोमवार की रात को कोतवाली सदर पुलिस को मिली। नगला बेरिया के लोगों को वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों के आने की भनक लग गई। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाए जाने पर बदमाश तमंचा छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह उसे पकड़ में नहीं आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बदमाशों द्वारा छोड़ा हुआ तमंचा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।