
बाइक व एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बच्चे सहित घर से निकाला
संक्षेप: Hathras News - बाइक व एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बच्चे सहित घर से निकाला बाइक व एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बच्चे सहित घर
- कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव में रह रही विवाहिता ने आगरा निवासी ससुराल के लोग पर लगाया आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस, संवाददाता। बाइक व एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बच्चे सहित घर से निकाले जाने का आरोप है। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र की विवाहिता ने आगरा निवासी ससुराल के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव मकनपुर निवासी डौली पुत्री रामवीर गोस्वामी की शादी फरवरी 2023 को राजा पुत्र रवि कुमार उर्फ टिंचू निवासी गुलाब नगर कॉलोनी बोदला चौराहा आगरा के साथ हुई थी।
ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज में बाइक व एक लाख रुपए की मांग करने का आरोप है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल के लोग आए दिन उसे प्रताड़ित करने लगे। इस बीच विवाहिता ने एक बेटे को जन्म दिया। बाद में ससुरालीजन भाई की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर विवाहिता को गाड़ी में बिठाकर सादाबाद पर छोड़ गए। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने धमकी दी कि जब तक बाइक व एक लाख रु नहीं मिलेंगे विवाहिता को नहीं रखेंगे। काफी समझाने के बाद भी ससुराल के लोग अपनी जिद पर अड़े रहे। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




