ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसएलपीजी टैंक ट्राली में आग पर काबू पाया

एलपीजी टैंक ट्राली में आग पर काबू पाया

सलेमपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के एलपीजी प्लांट पर एलपीजी रिसाव होने से आग लग गई। आग लगते ही प्लांट में सायरन बजने लगे। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकलकर्मियों दी गई। वहीं कर्मचारियों ने बड़ी सूझबूझ के...

एलपीजी टैंक ट्राली में आग पर काबू पाया
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसThu, 22 Jun 2017 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सलेमपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के एलपीजी प्लांट पर एलपीजी रिसाव होने से आग लग गई। आग लगते ही प्लांट में सायरन बजने लगे। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकलकर्मियों दी गई। वहीं कर्मचारियों ने बड़ी सूझबूझ के साथ प्लांट में लगे अग्निरोधक यंत्रों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाना शुरू किया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घबड़ाइए नहीं। यह केवल एक मॉकड्रिल था। अचानक आग लगने की दशा में कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने की छमताओं को देखा गया। सलेमपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के एलपीजी प्लांट पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत यहां एलपीजी-2 पर लगी टैंक लॉरी से एलपीजी रिसाव होने पर लगी आग पर काबू पाया गया। एक सामान्य माहौल के अंतर्गत प्लांट के आला अधिकारियों की मौजूदगी में एलपीजी रिसाव कर पहले आग लगाई गई, फिर इस पर काबू पाने की छमताओं को देखा गया। इसकी शुरुआत आग लगने के बाद मुख्य सायर बजाए जाने से की गई। भंयकर आग के बीच सभी कर्मचारी अग्निरोधक यंत्रों की ओर भागे। इनका प्रयोग करते हुए आग पर मात्र 15 मिनट में पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस पूर्वाभ्यास में दक का नेतृत्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार ने किया। इसके साथ ही अग्निशमन दल में प्रमोद कुमार, ट्रांसपोर्ट दल में संदीप कुमार, इंजीनियर दल में धू्रबा ज्योतिदास कर रहे थे। इसके अलावा मुख्य अग्निशमन अधिकारी हाथरस अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम सिकन्दराराऊ अरुण कुमार सिंह, सहायक निदेशक कारखाना अमित कुमार आदि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें