Lakshmi Mela 2025 Begins August 29 Preparations Underway in Hathras 29 अगस्त से शुरु होगा लक्खी मेला का आगाज, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsLakshmi Mela 2025 Begins August 29 Preparations Underway in Hathras

29 अगस्त से शुरु होगा लक्खी मेला का आगाज

Hathras News - समाजसेवियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से लिये जाएंगे सुझाव, डीएम की अध्यक्षता में होगी बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 5 Aug 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
29 अगस्त से शुरु होगा लक्खी मेला का आगाज

हाथरस, कार्यालय संवाददाता। लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज की शुरुआत 29 अगस्त से शुरु होगी। इसे लेकर बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में होगी। इसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा मेला सलाहाकारों से सुझाव लिये जाएंगे। 114 वां लक्खी मेला को लेकर प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां शुरु कर दी है। प्रशासन के पास कोई ज्यादा समय नहीं बचा है। प्रशासन को मेले का ठेका भी उठाना बाकी है। अब छह अगस्त को डीएम ने बैठक बुलाई है। प्रभारी अधिकारी द्वितीय/मेला पर्यवेक्षक, ने बताया है कि सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 114 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज, हाथरस वर्ष 2025 का आयोजन हाथरस शहर स्थित मन्दिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में बल्देव छठ दिनांक 29 अगस्त से शुरु होगा।

विगत वर्षों की भाँति मेला को भव्य एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विचार-विमर्श एव सुझाव प्राप्त करने के लिए आवश्यक बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में नवीन कलक्ट्रेट हाथरस के सभागार में होगी। इसमें जनप्रतिनिधि, सभ्रान्त नागरिकों को बुलाया गया है। मेला परिसर की शुरु हुई साफ सफाई मेला श्रीदाऊजी महाराज मेला परिसर की प्रशासन ने साफ सफाई शुरु करा दी है। जेसीबी से लगातार काम हो रहा है। मेला परिसर में काफी गंदगी व्याप्त है। चारों तरफ पानी भरा हुआ है। अभी मेले की रंगाई पुताई शुरु नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।