ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसजाहरवीर शोभायात्रा में बरसा भक्तिरस

जाहरवीर शोभायात्रा में बरसा भक्तिरस

मंगलवार को श्री जाहरवीर गोगाजी सेवा समिति के सानिध्य में भव्य गोगा जी शोभायात्रा निकाली गई। लाला का नगला से शुरू हुई शोभायात्रा का शहर में जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत हुआ। भक्ति गीतों पर...

जाहरवीर शोभायात्रा में बरसा भक्तिरस
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसTue, 18 Jul 2017 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को श्री जाहरवीर गोगाजी सेवा समिति के सानिध्य में भव्य गोगा जी शोभायात्रा निकाली गई। लाला का नगला से शुरू हुई शोभायात्रा का शहर में जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत हुआ। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। शोभायात्रा में वरिष्ठ पदाधिकारी, समाजसेवी, प्रबुद्धजन बाबा जाहरवीर गोगा जी के रथ के साथ आगे चल रहे थे। मां काली, गणेश जी, भगवान विष्णु लक्ष्मी, भोले बाबा, हनुमान जी, राधाकृष्ण के अलावा गणेश जी झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। काली प्रदर्शन भी खूब सराहा गया। भक्त गोगा जी जय जयकार कर रहे थे। पुष्पवर्षा के साथ आरती उतारी जा रही थी। चारों ओर वातावरण भक्तिमय था। बैण्डबाजों की धुन और भजनों पर भक्त झूम रहे थे। इस दौरान आनंद वार्ष्णेय मेल संयोजक, अनिल शर्मा उपाध्यक्ष, राधा रमन शर्मा कोषाध्यक्ष, कैलाश वार्ष्णेय, निर्भय शर्मा, पंड़ित कृष्ण दत्त शर्मा, महेश चंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश, पवन कुमार, राजू, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, गिर्राज किशोर, महेंद्र शर्मा, शेखर वार्ष्णेय, मोहन लाल, गुलशन वार्ष्णेय, लकी वार्ष्णेय, योगेश, रुपकिशोर, अमित, ललतेश गुप्ता, मोहन खंडेलवाल आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें