ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसशमी के आने की सूचना मिलते ही सक्रिय हुआ खुफिया तंत्र

शमी के आने की सूचना मिलते ही सक्रिय हुआ खुफिया तंत्र

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रविवार को मेला श्रीदाऊजी महाराज में आयोजित मंडलीय पत्रकार सम्मेलन में अचानक आ...

शमी के आने की सूचना मिलते ही सक्रिय हुआ खुफिया तंत्र
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसMon, 24 Sep 2018 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रविवार को मेला श्रीदाऊजी महाराज में आयोजित मंडलीय पत्रकार सम्मेलन में अचानक आ गए। संयोजक उन्हें बुलाने की कोशिश में जुटे थे, परन्तु उनका कार्यक्रम फाइनल नहीं हो पा रहा था। अचानक चंद घंटे पहले सूचना देने के बाद वह हाथरस आ गए। इसे लेकर खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया। मंच को घेर लिया। ताकि लोगों की भीड़ उन्हें घेर न ले। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मेले में बुलाने के लिए तीन दिन पहले कार्यक्रम संयोजक सुमित शर्मा ने उनसे संपर्क साधा, परन्तु उन्होंने स्वीकृत नहीं दी। उन्होंने जवाब दिया कि अगर समय मिला तो वह उसी दिन बताएंगे। इसलिए सुबह साढ़े ग्यारह बजे संयोजक सुमित शर्मा के पास फोन आया कि वह पत्रकार सम्मेलन में आ रहे हैं। संयोजक ने तत्काल ही पुलिस प्रशासन को मोहम्मद शमी के आने की सूचना दी। इसके बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन को लगा कि अगर मोहम्मद शमी के समर्थकों को उनके आने की खबर लगी तो निश्चित की भीड़ को रोकना बहुत मुश्किल होगा। इसलिए अधिकारियों ने काफी संख्या में पुलिस और पीएसी को सुरक्षा में लगा दिया। मोहम्मद शमी के साथ निजी सुरक्षा गार्ड भी थे। उसने मंच पर घेरा बना लिया। ताकि कोई उनके पास तक न आ सके। करीब एक घंटे तक मोहम्मद शमी कार्यक्रम के दौरान रहे। बाद में मीडिया से बातचीत भी की, लेकिन खुफिया तंत्र उन्हें जल्द से जल्द हाथरस से विदा करने की कोशिश में लगा रहा। इसलिए वह एक घंटे ही रुककर चले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें