सादाबाद में बारिश से गिरे मकान,
Hathras News - सादाबाद में बारिश से गिरे मकान, सादाबाद में बारिश से गिरेसादाबाद में बारिश से गिरेसादाबाद में बारिश से गिरेसादाबाद में बारिश से गिरेसादाबाद में बारिश
Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 4 Sep 2025 01:43 AM

सादाबाद में बारिश से गिरे मकान, -(A) सादाबाद में बारिश से गिरे मकान, सादाबाद। बारिश से कच्चे पक्के मकानों के ढहने का क्रम लगातार जारी है। बुधवार को गांव नगला कंचन बरौस में कृष्णा देवी पत्नी रामवीर सिंह का तेज बारिश की वजह से टीनशेड युक्त कच्चा बरामदा गिर गया। जिससे उनका घरेलू सामान नष्ट हो गया। दो सितंबर को गांव वेदई में सत्यवीर सिंह पुत्र डोरीलाल का मकान गिर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




