Hathras Woman Alleges Dowry Harassment After Husband s Death Seeks Justice पति की मौत के बाद विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras Woman Alleges Dowry Harassment After Husband s Death Seeks Justice

पति की मौत के बाद विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

Hathras News - पति की मौत के बाद विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला पति की मौत के बाद विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालापति की मौत के बाद विवाहिता को मारपीट कर घर स

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 9 Oct 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
पति की मौत के बाद विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

हाथरस। पति की मौत के बाद विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने और देवर के साथ शादी करने के बदले 10 लाख रुपए व कार मांगने का आरोप लगाया है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने लाल कुआं गाजियाबाद निवासी बेटी की ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न व मानसिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कोका निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र बीरी सिंह ने अपनी बेटी की ज्योति की शादी 11 जुलाई 2024 को नितिन पुत्र मनवीर शर्मा निवासी लाल कुंआ गाजियाबाद, कवि नगर, गाजियाबाद साथ की थी।

शादी में पांच लाख रुपए नगदीया नगद व अन्य घरेलू सामान दिया था। इसके अतिरिक्त शादी में नितिन को एक सोने की चैन, सोने की अंगूठी, एक हाथ की घड़ी, पुत्री को कान के सोने के कुण्डल, नाक में पहनने वाली एक सोने की नथनी, एक सोने की अंगूठी, 4 जोडी चांदी की पाजेब, 3 जोडे चांदी के बिछुआ आदि देकर शादी की थी। शादी के बाद 10 नवंबर 2024 को दामाद नितिन की बीमारी के कारण मौत हो गई। उस समय बेटी करीब दो माह की गर्भवती थी। बेटी का देवर रूद्र शर्मा जो अविवाहित है, के साथ थोडे दिन बाद बेटी के रिश्ते का प्रस्ताव ससुराल के लोगों ने रखा तो घर में बेटी के ससुर, सास, ननद व देवर ने 10 लाख रूपये नगद एवं एक कार की मांग अतिरिक्त दहेज में की। मां पूरी न होने पर ससुराल के लोगों ने बेटी के साथ गाली गलौज व मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पिता अपने साथ रिश्तेदारों को लेकर बेटी की ससुराल गए तो उनके व उनके साथ गये रिश्तेदारों व घरवालों के साथ अभद्रता करने हुए जाने से मारने की धमकी देकर भगा दिया। अब बेटी ने एक पुत्री को जन्म दिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।