ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसछठ पूजा को मिली 46 ट्रेनों में हाथरस को जगह नहीं

छठ पूजा को मिली 46 ट्रेनों में हाथरस को जगह नहीं

छठ पूजा को मिली 46 ट्रेनों में हाथरस को जगह नहीं। छठ पूजा को मिली 46 में हाथरस को जगहछठ पूजा को मिली 46 में हाथरस को जगहछठ पूजा को मिली 46 में हाथरस...

छठ पूजा को मिली 46 ट्रेनों में हाथरस को जगह नहीं
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसThu, 29 Oct 2020 02:21 PM
ऐप पर पढ़ें

छठ पूजा को लेकर रेलवे ने कुल 46 टे्रनों का संचालन किया है, लेकिन इन टे्रनों का हाथरस के यात्रियों को सीधा फायदा नहीं मिल पाएगा। दिल्ली की ओर से बिहार व उत्तर प्रदेश के लिए चलाई गई अधिकांश टे्रनों का जनपद के किसी स्टेशन पर ठहराव नहीं है। वहीं मथुरा कासगंज रेल खंड पर किसी टे्रन का संचालन नहीं हुआ है।

जनपद में दो रेलवे जोन व एक दर्जन स्टेशन होने के बाद भी यात्रियों को लम्बी व छोटी दूरी की टे्रनों की आवश्यकता है। बावजूद इसके पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा कासगंज रेल खंड पर स्थित हाथरस जंक्शन स्टेशन के लिए छठ पर चलाई किसी टे्रन को शामिल नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा टै्रक पर स्थित हाथरस जंक्शन स्टेशन पर इन टे्रनों में से किसी का ठहराव नहीं है। ऐसे में छठ को लेकर चलाई गईं 46 टे्रनों में हाथरस के हाथ कुछ नहीं लगा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें