प्रशासन निजात दिलाए, वरना कांग्रेस करेगी आन्दोलन
Hathras News - हाथरस के तमन्ना गढ़ी में बंदरों और आवारा पशुओं के आतंक के चलते लोग परेशान हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ मुकेश चंद्रा ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान...

हाथरस। तमन्ना गढ़ी में बंदरों के आतंक और छूट्टा पशुओं के कारण आये दिन घटना हो रही है। इससे सभी क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अगर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस आन्दोलन करेगी। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता डॉ मुकेश चंद्रा ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि तत्काल आवारा पशुओं तथा बंदरों के आतंक से राहत दिलाई जाये। अन्यथा इसी तरह घटनाएं होती रहेगी लोग काल के मुंह में समाते रहेंगे। डॉक्टर चंद्रा ने कहा के शासन प्रशासन की ओर से घोषणा मात्रहोती है कि बंदरों को पकड़ा जाएगा गोवंशों को गौशाला भेजा जाएगा लेकिन धरातल पर देखने में आ रहा है कि बंदरो का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
गाय और सांड सड़कों पर गली मोहल्ले में घूमते नजर आ रहे हैं और दुर्घटनाएं हो रही है जिला प्रशासन तत्काल इस गंभीर समस्या का निराकरण करें अन्यथा कांग्रेस जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




