रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायलपुरानी रंजिश को लेकर दो में मारपीट, चार घायलपुरानी रंजिश को लेकर दो में मारपीट, चार घायलपुरानी...

कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नगला विरिया में शनिवार रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के चार लोग मारपीट में घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया है।
कोतवाली जंक्शन के गांव नगला विरिया निबासी दलबीर व बच्चू सिंह के बीच शनिवार की रात को पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। वविाद के बढ़ने पर दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें रेखा पत्नी दलवीर सिंह, मोजा देवी पत्नी जगन्नाथ प्रसाद तथा चरण सिंह घायल हो गए। गांव में पुरानी रंजिश की सूचना पर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी रितेश कुमार का कहना है कि घायलों का मेडिकल करा दिया गया। शराब पीकर पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों में से किसी ने रिपोर्ट दर्ज कराने केलिए तहरीर नहीं दी। यदि तहरीर आती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
