Dussehra Celebrations Jain Community s Devotional Activities and Competitions in Hathras प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsDussehra Celebrations Jain Community s Devotional Activities and Competitions in Hathras

प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

Hathras News - प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित करते सभा के पदाधिकारी। प्रतियोगिता के प्रतिभागयों को किया सम्मानितप्रतियोगिता के प्रतिभागयों को किया सम्मानि

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 2 Sep 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

हाथरस। दसलक्षण महापर्व पर मंदिरों में जहाँ पूजन और विधान प्रवचन के श्रध्दालु भक्ति में डुबकी लगा रहा है । साथ ही यह भी बताया जा रहा है,यह पर साल में एक वार आता है और दान पुण्य का लाभ सवसे अधिक इन्ही दिनों में मिलता है। पाचवें दिन मंदिरों में अभिषेक, शाँति धारा पूजन के उपरांत हलवाई खाना स्थित श्री पार्श्वनाथ पंचायती दिगम्बर जैन मंदिर,में खुल जा धर्म का द्वार व नयागंज स्थित नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में महिलाओं व बच्चों ने भक्ति कार्यक्रम की धूम रही। संगीतमयी प्रतियोगिता में विजेताओ को सम्मानित किया गया। लक्की ड्रा के जरिए महिला एंव पुरुषों को सम्मानित किया गया।

शाँति धारा की बोली छीतरमल जैन, सुधीर जैन, संदीप जैन, पार्थ जैन, द्वितीय बोली कैलाश चंद जैन सुनीत जैन पारस जैन आरती की बोली प्रियंका जैन ने ली । इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, कल्पना जैन, रेखा जैन, शिवानी जैन, मधु जैन, अनिल जैन, राकेश जैन, राज कुमार जैन, ,संदीप जैन, सुधीर जैन, अमित जैन, अनूप जैन, ममता रीता जैन जैन सुनीता जैन, इला जैन, उषा जैन, शशि जैन, रश्मि जैन, समता जैन, राजुल जैन, लता जैन, जितेंद्र जैन, गगन जैन, श्वेतांक जैन मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।