Delay in Fogging Leads to Surge in Mosquitoes Officials Bombarded with Calls समय पर नहीं कराई फॉगिंग, अब घन-घना रहे जनप्रतिनिधियों के फोन, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsDelay in Fogging Leads to Surge in Mosquitoes Officials Bombarded with Calls

समय पर नहीं कराई फॉगिंग, अब घन-घना रहे जनप्रतिनिधियों के फोन

Hathras News - समय पर नहीं कराई फॉगिंग, अब घन-घना रहे जनप्रतिनिधियों के फोनसमय पर नहीं कराई फॉगिंग, अब घन-घना रहे जनप्रतिनिधियों के फोनसमय पर नहीं कराई फॉगिंग, अब घन

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 9 Sep 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
समय पर नहीं कराई फॉगिंग, अब घन-घना रहे जनप्रतिनिधियों के फोन

समय पर नहीं कराई फॉगिंग, अब घन-घना रहे जनप्रतिनिधियों के फोन -(A) समय पर नहीं कराई फॉगिंग, अब घन-घना रहे जनप्रतिनिधियों के फोन गांव में जलभराव से पनप रहे मच्छर, फॉगिंग के लिए जनप्रतिनिधि कर रहे लगातार फोन। हाथरस। मलेरिया विभाग की लापरवाही से शहर से लेकर जिले के गांव-देहात के इलाकों में मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों के पनपने की वजह से संक्रामक रोगों के पांव पसारने का खतरा बढ़ता जा रहा है। मच्छरों की रोक थाम हेतु अब जनप्रतिनिधियों द्वारा फॉगिंग कराए जाने को लेकर अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। जिससे की फॉगिंग हो सकें और मच्छरों से होने वाली मलेरिया, डेंगू, बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों को फैलने से रोका जा सकें।

बीते जुलाई महीने में चलाए गए संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के दौरान जमीनी स्तर पर मलेरिया विभाग ने कोई कार्य नहीं किया। अब जब शहर से लेकर गंदगी और जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों की वजह से मलेरिया, बुखार और वायरल तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। शहर से लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों से फैल रहे संक्रामक रोगों की रोक थाम के लिए लोग जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं। जिससे की गांव में मच्छररोधी दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा सके। जनप्रतिनिधि लगाकार अधिकारियों को पत्र और फोन करके अपने-अपने इलाके में फॉगिंग कराने के लिए बोल रहे हैं। लगातार अधिकारियों के फोन घन-घना रहे हैं। जब अब मच्छर पनप रहे हैं और मौसमी बीमारियां तेजी के साथ पांव पसार रही है तो कुंभकर्ण की नींद में सो रहा मलेरिया विभाग जाग रहा है। मलेरिया विभाग अब जाकर फॉगिंग करा रहा है। जिससे मी मच्छरों को पनपने से रोका जा सकें। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।