ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसदुर्घटना में कार चालक की मौत

दुर्घटना में कार चालक की मौत

कानपुर आगरा हाईवे पर जसवंत नगर के निकट हुए सड़क हादसे में कस्बे के एक कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य कई पशु व्यापारी गंभीर रूप से...

दुर्घटना में कार चालक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हाथरसMon, 14 Mar 2022 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

कार में सवार होकर पशु व्यापारियों के साथ सादाबाद से कानपुर जा रहा था युवक

जसवंत नगर के निकट हाईवे पर हुआ हादसा, कार सवार कई अन्य लोग घायल

सादाबाद। कानपुर आगरा हाईवे पर जसवंत नगर के निकट हुए सड़क हादसे में कस्बे के एक कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य कई पशु व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शाम को युवक का शव घर लाया गया।

कश्यप नगर का रहने वाला लक्ष्मण सिंह पुत्र बेनी राम चार पहिया वाहन चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। शनिवार देर रात वह कस्बे के मोहल्ला व्यापारियन के रहने वाले कुछ पशु व्यापारियों को लेकर कानपुर पशु पैंठ के लिए जा रहा था। रात करीब 2:00 बजे इटावा से पहले जसवंत नगर के निकट हाईवे पर खराब खड़े ट्रक से पशु व्यापारियों की कार टकरा गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कार चालक लक्ष्मण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार चार-पांच पशु व्यापारी बुरी तरह घायल हो गए। संबंधित कोतवाली पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कार चालक का भाई, कुछ पशु व्यापारी जसवंत नगर के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद कार चालक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। युवक की मौत से परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े