ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसबीपीएल कार्ड धारकों का खिंचेगा फोटो, मिलेगा कनेक्शन।

बीपीएल कार्ड धारकों का खिंचेगा फोटो, मिलेगा कनेक्शन।

जिले के बीपीएल कार्ड धारकों का बिजली महकमा पहले उनके घर के आगे खड़ा करके फोटो खींचेगा। उसके बाद बिजली का कनेक्शन देगा। हाथरस शहर पुष्पांजलि गेस्ट हाउस में, सिकंदाराराऊ नगर पालिका, सादाबाद नगर...

बीपीएल कार्ड धारकों का खिंचेगा फोटो, मिलेगा कनेक्शन।
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसThu, 20 Jul 2017 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के बीपीएल कार्ड धारकों का बिजली महकमा पहले उनके घर के आगे खड़ा करके फोटो खींचेगा। उसके बाद बिजली का कनेक्शन देगा। हाथरस शहर पुष्पांजलि गेस्ट हाउस में, सिकंदाराराऊ नगर पालिका, सादाबाद नगर पंचायत, सहपऊ नगर पंचायत, पुरदिलनगर नगर पंचायत आदि जगहों पर कैंपों का आयोजन होगा। शिविरों में सांसद, विधायक के अलावा बिजली महकमे के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बिजली महकमे द्वारा शनिवार की शाम तक बीपीएल कार्ड धारकों को कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा। उनके यहां मीटर आदि लगा दिया जाएगा। लेकिन कनेक्शन को चालू नहीं किया जाएगा। 23 जुलाई को कनेक्शन का वितरण प्रमाण पत्र मिलने के बाद कनेक्शन चालू होगा। गुरुवार को बिजली महकमे के अफसर अधीनस्थों से फोन पर यही कहते रहे कि जो गरीब है उसके यहां कनेक्शन है उसे कनेक्शन नहीं मिलेगा। जो व्यक्ति बीपीएल कार्ड धारक है उसके यहां बिजली नहीं है तो उसको घर के आगे खड़ा करके फोटो खींच लो। उसका फोटो फाइल में लगेगा। कल शाम यानि शनिवार ढूंढकर शुक्रवार तक कनेक्शन प्रदान कर दो। जो बीपीएल कार्ड धारक है उनका घर के आगे खड़ा करके फोटो खींचा जाएगा। निशुक्ल कनेक्शन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 23 जुलाई को कैंप का आयोजन होगा। अखिलेश कुमार, एक्सईएन बिजली महकमा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें