ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हाथरसदेहातों की बसों पर लगेगा बोर्ड परीक्षा का बैनर

देहातों की बसों पर लगेगा बोर्ड परीक्षा का बैनर

बोर्ड परीक्षा को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम भी गंभीरता से ले रहा है। इसे लेकर परिवहन निगम की ओर से परीक्षार्थियों को सुविधा दी जा रही...

देहातों की बसों पर लगेगा बोर्ड परीक्षा का बैनर
हिन्दुस्तान टीम,हाथरसTue, 18 Feb 2020 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बोर्ड परीक्षा को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम भी गंभीरता से ले रहा है। इसे लेकर परिवहन निगम की ओर से परीक्षार्थियों को सुविधा दी जा रही है। देहातों तक जाने वाली बसों पर अब बोर्ड परीक्षा का बैनर लगाया जाएगा। जिससे परीक्षार्थी इन बसों का लाभ ले सकें। सामान्य तौर पर माना जाता है कि रोडवेज बसों का संचालन बड़े रूट पर किया जाता है। यही कारण है कि जनपद में गांव देहात से सवारी उठाने व छोड़ने वाली दो दर्जन से अधिक बसों की जानकारी किसी को नहीं है और न ही लोग देहात की सेवा का लाभ ले पाते हैं, लेकिन बोर्ड परीक्षा को लेकर रोडवेज की कवायद है कि परीक्षार्थी गांव तक पहुंचने के लिए या गांव से शहर तक आने के लिए रोडवेज बसों की सुविधा लें। इसे लेकर गांव देहात तक चलने वाली बसों पर बोर्ड परीक्षा का बैनर लगाया जाएगा। तांकि परीक्षार्थी इन बसों पर ध्यान दे सकें और गांव तक जाने वाली बसों की पहचान कर सकें। एआरएम शशी रानी ने बताया कि इस व्यवस्था से रोडवेज व परीक्षार्थी दोनों को ही लाभ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें