सोमवार की दोपहर पंत चौराहे पर एस समय अफरा तफरी मच गयी जव मथुरा से रोडवेज बस में बैठकर बदायूं जा रही एक युवती का 17 हजार रूपयो से भरा बैग पडौस में बैठा बस यात्री सिकंदराराऊ में उतरते समय एक सा रंग होने के कारण ले जाने में सफल रहा। वही एक कलर का अपना गायव बैग देखकर युवती के होश फाख्ता हो गये। तथा घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौंके पर पहुंच गयी और बैग ले जाने वाले युवक की जमकर छानबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा।
रमा गौतम पुत्री पुरषोत्तम गौतम निवासी टूंडला फिरोजावाद सोमवार को रोडवेज बस द्वारा मथुरा से बदांयू जा रही थी। उसी सीट पर एक अन्य यात्री बैठा हुआ था जिनके बैग एक कलर के थे। जैसे ही सिकंदराराऊ पंत चौराहे पर आकर बस रूकी कि उसी दौरान उक्त यात्री बैग लेकर उतर गया। उसके कुछ देर बाद अचानक युवती ने जव बैग देखा तो वह एक रंग का दिखायी दिया लेकिन उसका नही था। जिसको लेकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गयी क्यों कि युवती के बैग में 17 हजार रूपया नगद व अन्य जरूरी कागजात रखे हुये थे। उसके बाद युवती ने घटना की सूचना पंत चौराहे पर मौंजूद पुलिस कर्मियों को दी लेकिन सिकंदराराऊ उतरे यात्री को कापुी तलाशा गा लेकिन उसका कोइ्र पता नही लगा है। जिसको लेकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये कोतवाली पुलिस को पीडित युवती ने तहरीर दे दी है।