सत्र-2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन के वितरण हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी की गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जो छात्र छात्रा अपना छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने से रह गये हैं वे आवेदन पत्र को ऑनलाइन 10 जनवरी 2021 तक भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी एवं संलग्न अभिलेख का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने, सत्यापित, वापस एवं अग्रसारित 15 जनवरी 2021 तक किये जा सकेंगे।
अगली स्टोरी