टड़ियावां (हरदोई)। हिंदुस्तान संवाद
थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने आम के बाग में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर अग्रिन कार्रवाई शुरू की
जानकारी के अनुसार गांव सोहासा निवासी दयाराम उर्फ फदाली सक्सेना ने गुरुवार की रात गांव के बाहर आम के बाग में साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। मृतक के भाई अनूप के अनुसार मृतक रात से गायब था। इधर उधर तलाश भी किया गया किन्तु कोई पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। उसने बताया कि उसके भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी। अक्सर पत्नी व परिवार वालों के साथ मारपीट किया करता था। मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी किन्तु कोई संतान नहीं थी। गुरुवार को अपनी पत्नी को पीटा था। तब परिजनों के द्वारा डायल 112 पुलिस को फोन कर उसको पुलिस के हवाले किया गया था। उसे शाम को परिजनों के हवाले कर दिया गया था।
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक एसपी उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं उपनिरीक्षक रामवचन भारती द्वारा पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।